शादी से पहले पार्टनर से पूछें 7 सवाल, मनोवैज्ञानिक बोलीं-आखिरी सबसे खास...

03 DEC 2025

Photo: AI-generated

रिश्तों में मनमुटाव और कलह को लेकर लगातार तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं, जिसकी वजह से शादी को लेकर लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है.

Photo: AI-generated

कहा जाता है कि शादी दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन है, ऐसे में बेहतर अंडरस्टैंडिंग के लिए शादी से पहले अपने पार्टनर से 7 जरूरी सवाल पूछने चाहिए.

Photo: AI-generated

हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोवैज्ञानिक डॉ. मधुमती सिंह ने 7 सवाल बताए हैं, जिन्हें शादी से पहले पार्टनर्स को एक-दूसरे से पूछने चाहिए.

Photo: AI-generated

शादी से पहले सिर्फ फाइनेंस से जुड़ी बातें नहीं बल्कि परिवार के बैकग्राउंड के बारे में जानना अहम है, क्योंकि इससे आप जान पाते हैं कि इंसान की परवरिश कैसे हुई है.

फैमिली बैकग्राउंड

Photo: AI-generated

पार्टनर्स को शादी से पहले एक दूसरे से उनकी वैल्यूज के बारे में जान लेना चाहिए. दोनों की वैल्यूज सेम होनी चाहिए, इसमें पैसा, परिवार और पढ़ाई सब कुछ आता है.

वैल्यूज  

Photo: AI-generated

लड़का और लड़की को एक-दूसरे के कल्चर के बारे में भी जानना चाहिए. शादी के लिए दोनों लोगों के फैमिली कल्चर का एक जैसा होना जरूरी है.

फैमिली कल्चर

Photo: AI-generated

पार्टनर्स के शौक और दिलचस्पी जितनी एक जैसी होती है, उतनी ही उनकी कंपैटिबिलिटी बढ़ती है. पांचवें नंबर पर दोनों को परिवार को लेकर अपनी जिम्मेदारियों पर बात करनी चाहिए.

हॉबी-इंटरेस्ट और जिम्मेदारियां

Photo: AI-generated

शादी से पहले लड़का और लड़की के बीच फाइनेंशियल ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए. दोनों को अपनी कमाई से लेकर परिवार से मिलने वाली संपत्ति पर बात करनी चाहिए.

 फाइनेंशियल ट्रांसपेरेंसी

Photo: AI-generated

सबसे आखिर में मेडिकल हिस्ट्री है, शादी से पहले दोनों को एक-दूसरे की मेडिकल हिस्ट्री जान लेनी चाहिए. ये सबसे अहम चीज है, जो पार्टनर्स को करनी चाहिए.

मेडिकल हिस्ट्री

Photo: AI-generated