क्या हर बात पर आपका बच्चा बोलता है झूठ? बिना मारे-पीटे ऐसे सुधारें आदत

03 DEC 2025

By: Aajtak.in

जैसे-जैसे आपका बच्चा बड़ा होता है उसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं.

Credit: Credit name

शारीरिक बदलाव के साथ ही उनकी आदतों में भी बदलाव आता है. 

Credit: Credit name

ज्यादातर बच्चे अपने दोस्तों के साथ रहकर झूठ बोलना भी सीख जाते हैं. कई मौके तो ऐसे आते हैं जब वह आपसे भी झूठ बोलने लगते हैं. 

Credit: Credit name

अगर आपका बच्चा भी आपसे झूठ बोलता है तो उसे डांटने के बजाय आप उसे समझा सकते हैं. 

Credit: Credit name

हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो आप अपने बच्चों से कहकर उन्हें सही रास्ते पर ला सकते हैं.  

Credit: Credit name

जब आप अपने बच्चे को झूठ बोलते हुए पकड़ते हैं, तो उसे आपके और उसके रिश्ते में विश्वास रखने के लिए कहें क्योंकि किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास होती है. कहिए, "मैं चाहता हूं कि हम एक-दूसरे पर भरोसा करें."

'मैं चाहता हूं कि हम एक-दूसरे पर भरोसा करें'

अपने बच्चे को इस बात पर विश्वास दिलाएं कि सच बोलना बहादुरी का काम है. ऐसा करके उसे सच बोलने के लिए प्रोत्साहित करें. ऐसे करके आप उसे बताएंगे कि सच बोलने से हम बहादुर भी बनते हैं. 

'सच बोलना बहादुरी का काम है'

बच्चे को इस बात का भरोसा दिलाएं कि गलतियां करना जीवन का सामान्य हिस्सा है. उन्हें बताएं, 'गलतियां करना ठीक है, लेकिन उन्हें स्वीकार करना ज्यादा जरूरी है.'

'गलतियां करना ठीक है, उन्हें स्वीकार करने के लिए साहस की जरूरत होती है'

अपने बच्चे को समझाएं कि किसी भी परिस्थिति को हम सच बोलकर और अच्छे से समझा सकते हैं. जरूरी नहीं कि हमें स्थिति को संभालने के लिए झूठ का सहारा लेना पड़े.

'हमें इन परिस्थितियों को और ज्यादा सच्चाई से संभालना चाहिए'

आपको अपने बच्चे को समझाने के लिए खुद भी इस परिस्थिति को समझदारी से संभालना होगा. आपको अपने बच्चों से कहना होगा कि 'आप किस बात से इतना परेशान हुए कि आपने झूठ बोलने का फैसला किया?'  

'आप किस बात से इतने परेशान हुए कि आपने झूठ बोलने का फैसला किया?'