बिगड़ गया है क्या आपका बच्चा? जानिए संकेत
जब बिगड़ जाए बच्चा तो नहीं सुनता किसी भी चीज के लिए आपकी 'ना'
मना करने के बावजूद बच्चा लगातार जिद करें तो समझ लीजिए वह बिगड़ रहा है
बच्चा अगर नहीं मान रहा आपकी कोई बात तो हो जाइए गंभीर
कई बार बच्चा आपकी बातों को नहीं सुनता, फिर भी आप इसे गंभीरता से नहीं लेते
जितना आप दे रहे हैं, उसमें अगर खुश नहीं तो बिगड़ रहा है आपका बच्चा
कई बार माता-पिता अपनी हैसियत से बढ़कर चीजें दिलाते हैं लेकिन बच्चे तब भी खुश नहीं होते
बच्चे को बिगड़ने से बचाना है तो इन बातों का ध्यान रखना शुरू कीजिए
बच्चों को ना सिर्फ शिक्षा दीजिए बल्कि यह भी बताइए कि आप उनके लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं
ये भी देखें
घर पर नहीं फूलता केक? रणवीर बरार की ट्रिक से कुकर में बनेगा बेकरी जैसा गाजर केक
बोरिंग गाजर के हलवे की छुट्टी, रणवीर बरार स्टाइल से बनाएं दानेदार और खिला-खिला जरदा
मुकेश अंबानी ने बड़ी बहू श्लोका की दादी के आगे हाथ जोड़कर झुकाया सिर, तस्वीर VIRAL
इस मकर संक्रांति घर पर बनाएं स्वादिष्ट तिल रोल, मुंह में रखते ही सब कहेंगे ‘वाह!’