रामायण से सीखिए मॉडर्न पेरेंटिंग के 7 जरूरी सबक! बच्चों की परवरिश में करेंगे कमाल

25 June 2025

By: Aajtak.in

रामायण सिर्फ श्री राम और रावण की कहानी नहीं है, बल्कि यह लोगों को जिंदगी के कई तरह के सबक भी सिखाती है.

 

जहां ये पुरुषों को श्री राम की तरह ही मर्यादा में रहना सिखाती है, वहीं ये अच्छे माता-पिता बनने के लिए भी बहुत सी सीख देती है. 

 

इसमें सिखाई गई बातें ना केवल उस वक्त बल्कि आज के समय में भी बहुत काम की हैं. 

Credit: Freepik

खुद अच्छे बनें, बच्चे सीखेंगे: बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने माता-पिता को करते हुए देखते हैं. जैसे भगवान राम ने अपने पिता दशरथ से ईमानदारी और त्याग सीखा था. इसलिए, जो आप अपने बच्चे को सिखाना चाहते हैं, पहले वो खुद करा शुरू करें.

Credit: Freepik

बच्चों की पसंद को समझें और सम्मान दें: श्री राम की तीनों माताओं कौशल्या, सुमित्रा और कैकेयी का सोचने का तरीका अलग था, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को समझा और उन्हें आजादी से जीने दिया. बच्चों को प्यार से रास्ता दिखाएं, लेकिन उन्हें अपने फैसले लेने दें.

Credit: Freepik

मुश्किल समय में भी शांत रहना सिखाएं: श्री राम ने बिना शिकायत 14 साल का वनवास स्वीकार किया था. आप भी अपने बच्चों को बताएं कि सभी समय आसान नहीं होता है, लेकिन उसे धैर्य और समझदारी से सब संभाला जा सकता है.

Credit: Freepik

प्यार और अनुशासन का सही संतुलन जरूरी है: कैकेयी ने अपने बेटे भरत के लिए राजा बनने की मांग की थी, लेकिन वह और भरत दोनों ही श्री राम से भी बहुत प्यार करते थे. इससे हमें सीखना चाहिए कि बच्चों को प्यार के साथ कुछ रूल्स भी सिखाने चाहिए.

Credit: Freepik

बच्चों को अंदर से मजबूत बनाएं: माता सीता ने कठिन समय में भी अपनी हिम्मत रखनी और पति पर विश्वास रखना बंद नहीं किया. माता सीता की तरह ही अपने बच्चों को भावनाओं को संभालना और मुश्किलों में भी मजबूत बने रहना सिखाएं.

Credit: Freepik

साथ रहने से हर मुश्किल होगी आसान: रामायण बताती है कि जब परिवार एक साथ होता है, तो कोई भी परेशानी बड़ी नहीं होती. बच्चों को साथ रहना, एक-दूसरे की मदद करना और जिम्मेदार बनना सिखाएं.

Credit: Freepik

बच्चों से खुलकर बात करें और भरोसा करें: राम, सीता और लक्ष्मण एक-दूसरे पर पूरा विश्वास करते थे और एक-दूसरे से हर बात शेयर करते थें. इससे सीख लें और बच्चों से खुलकर बात करें, उनकी बात ध्यान से सुनें और उन पर भरोसा करें.

Credit: Freepik