बुढ़ापा रोकने में रामबाण साबित होगा ये आयुर्वेदिक उपाय, स्किन से गायब होने लगेंगी झुर्रियां

5 Sep 2025

Photo: AI generated

यंग और ग्लोइंग स्किन के लिए लोग अक्सर महंगे सीरम, क्रीम और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन आयुर्वेद में इसका बहुत ही सस्ता और आसान उपाय बताया गया है, जिसके लिए आपको सिर्फ एक चम्मच तेल चाहिए. इसे ऑयल पुलिंग कहते हैं.

Photo: AI generated

ऑयल पुलिंग में तेल को मुंह में घुमाया जाता है. यह तरीका सदियों से लोग हेल्दी शरीर और लंबी उम्र के लिए अपनाते आए हैं. आजकल यह फिर से ट्रेंड में है. माना जाता है कि ऑयल पुलिंग करने से  बॉडी डिटॉक्स होता है, झुर्रियां और सूजन कम होती है. जिसका असर चेहरे पर भी दिखता है.

Photo: AI generated

ऑयल पुलिंग एक पुरानी आयुर्वेदिक पद्धति है. इसमें 1 चम्मच नारियल या तिल का तेल मुंह में डालकर 10–20 मिनट तक घुमाया जाता है और फिर इसे बाहर थूक दिया जाता है. इसे सुबह खाली पेट करना सबसे अच्छा माना जाता है.

ऑयल पुलिंग है क्या?

Photo: AI generated

ज्यादातर लोग ऑयल पुलिंग दांत और मसूड़ों की सफाई के लिए करते हैं. ऐसा करने से मुंह की बदबू, प्लाक और बैक्टीरिया कम होते हैं. आयुर्वेद के अनुसार मुंह शरीर का गेटवे है और जब मुंह से टॉक्सिन्स कम होते हैं तो उसका असर हेल्थ और स्किन पर भी दिखता है.

ऑयल पुलिंग के फायदे 

Photo: AI generated

ऑयल पुल्लिंग स्किन और एंटी-एजिंग के लिए कैसे फायदेमंद है?

Photo: AI generated

तेल मुंह में मौजूद बैक्टीरिया, खाने के कण और टॉक्सिन्स को अब्जॉर्ब करता है, जिससे ये ब्लडस्ट्रीम तक नहीं पहुंच पाते. इससे शरीर पर कम दबाव पड़ता है जिसके कारण स्किन की एजिंग स्लो हो सकती है.

टॉक्सिन्स कम करता है

Photo: AI generated

जब मुंह से टॉक्सिन्स निकल जाते हैं तो लिवर और डिटॉक्स सिस्टम पर काम कम हो जाता है. जिससे स्किन ग्लो करती है और डलनेस कम हो जाती है.

लिवर का काम कम करता है

Photo: AI generated

ऑयल पुलिंग मुंह के बैक्टीरिया बैलेंस को ठीक करता है. इससे शरीर में क्रॉनिक इंफ्लेमेशन कम होती है जो झुर्रियां और ढीली त्वचा का बड़ा कारण है.

सूजन कम करता है

Photo: AI generated

ऑयल पुल्लिंग के लिए नारियल या तिल का तेल लें, उसे 10–20 मिनट तक मुंह में घुमाएं. ध्यान रखें कि इसे निगलना नहीं है बस गरारे करना है और उसके बाद उसे थूक दें. फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें और अंत में रोज की तरह ब्रश कर लें.

कैसे करें ऑयल पुलिंग?

Photo: AI generated