03 Nov 2025
Photo: Instagram/@YogenShah
नीता अंबानी ने 62वां जन्मदिन मनाने के लिए जामनगर में पति मुकेश अंबानी के साथ खास पूजा की.
Photo: Instagram/@YogenShah
मंदिर में पूजा करने, गाय को चारा खिलाने के अलावा नीता अंबानी के लिए उनकी टीम ने प्यारा सा सरप्राइज भी प्लान किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Photo: Instagram/@YogenShah
नीता अंबानी के बर्थडे से वायरल होते तमाम वीडियो में एक वीडियो ऐसा भी है, जिसमें वह अपनी मां पूर्णिमा दलाल का आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah
वीडियो में नीता अंबानी अपनी मां के सामने झुककर उन्हें भगवान की तरह नमस्कार करती नजर आती हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah
उनकी मां के पैर थाली में रखे हैं, और नीता अंबानी पूरे प्यार और आदर से उनके पैर छूती हैं. इसके बाद उनकी मां अपनी बेटी को आशीर्वाद देती दिख रही हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah
इस प्यार भरे पल में नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल की आंखों में आंसू साफ दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah
वीडियो में नीता अंबानी को लाल रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@YogenShah
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर सभी नीता अंबानी के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah
अन्य वीडियो में नीता अंबानी की टीम को उनकी आरती उतारते देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद दिखीं.
Photo: Instagram/@Ambani_update