अंबानी परिवार ने GIR में की शिव मंदिर की स्थापना, नीता-मुकेश ने परिवार संग झुकाया शीष, VIDEO

20 Nov 2025

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

अंबानी परिवार अपनी आस्था और श्रद्धा के कारण चर्चा में बना रहता है. हर त्योहार को बड़े की उत्साह से मनाने वाली अंबानी फैमिली एक बार फिर अपनी भक्ती की वजह से सुर्खियों में है.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

दरअसल, हाल ही में अंबानी परिवार ने गुजरात स्थित गिर में शिव मंदिर की स्थापना की. इस खास मौके पर उन्होंने भव्य पूजा का आयोजन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

मंदिर स्थापना की भव्य पूजा में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे. वे वायरल वीडियो में पूरी श्रद्धा से पूजा करते नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

इस खास मौके के लिए नीता अंबानी ने कलरफुल प्रिंट की साड़ी पहनी, जिसमें वो हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को रॉयल बनाने के लिए गले में लेयर्ड डायमंड नेकलेस और कानों में इयररिंग्स पहने.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

वायरल वीडियो में ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल और बेटी आदिया संग दिखीं. ईशा ने भी ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ था. उन्होंने बेज कलर का क्रिस्टल्स से सजा सूट पहना हुआ था.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

नीता अंबानी की दोनों बहुएं भी सास और नंद की तरह पारंपरिक कपड़ों में नजर आईं. जहां राधिका ने लाल रंग की शरारा साड़ी पहनी, वहीं श्लोका को पीच कलर का सूट पहने सुंदर लगीं.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

अंबानी परिवार के इस उत्सव में नीता अंबानी की मां और बहन ममता दलाल भी दिखे. साथ ही राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता की मां शैला मर्चेट और मोना मेहता भी पूजा करती दिखीं.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

अंबानी फैमिली की सभी लेडीज की तरह ही अनंत अंबानी, आकाश अंबानी और आनंद पीरामल ने भी पूजा के लिए पारंपरिक कपड़े चुने.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर, एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पहुंचे.

Photo: Instagram/@YogenShah