बड़ी बहू श्लोका अंबानी की सगाई में ऐसे थे सास नीता के ठाठ, दिखा पति और ननद का रॉयल अंदाज

Photo: Instagram@ambani_update

देश के सबसे बड़े बिजनसमैन में शुमार मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता के बड़े बेटे आकाश की सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram@ambani_update

यूं तो श्लोका और आकाश की सगाई 6 साल पहले हुई थी लेकिन फैन्स के बीच श्लोका और आकाश की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.

Photo: Instagram@ambani_update

इन तस्वीरों में श्लोका अंबानी गोल्डन लहंगा पहने दिख रही हैं. उन्होंने सिर पर लाल रंग की चुनरी ओढ़ रखी है.

Photo: Instagram@ambani_update

श्लोका अंबानी की सगाई में एक या दो नहीं बल्कि ढेरों रस्में निभाई गई थीं.

Photo: Instagram@ambani_update

तस्वीरों में श्लोका डायमंड जूलरी में सजी दिख रही हैं. वहीं, उनके साथ उनकी बहन दिया मेहता और ननद ईशा भी पूरे ठाठ में नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram@ambani_update

इस तस्वीर में आकाश और श्लोका साथ में नजर आ रहे हैं और वो मेहमानों से मिलते दिख रहे हैं.

Photo: Instagram@ambani_update

इस तस्वीर में श्लोका ने सिर पर पल्लू ले रखा है और नीता अंबानी उनकी गोद में कुछ शगुन डालती दिख रही हैं.

Photo: Instagram@ambani_update

यह तस्वीर ननद और भाभी के प्यार को बयां करती है. इसमें ईशा श्लोका के पैर में कोई जेवर पहनाती दिख रही हैं. उनके पास नीता भी खडी हैं.

Photo: Instagram@ambani_update

नीता अंबानी ने इस मौके पर मरून-गोल्डन साड़ी पहनी थी जबकि ईशा ने लाइट गुलाबी रंग का लहंगा पहना था.

Photo: Instagram@ambani_update