मच्छरों से निपटने के देसी तरीके
नींबू और लौंग
एक नींबू को दो भागों में काटकर इसके बीच में लौंग लगा दें. इसे मच्छरों वाली जगह पर रख दें.
साबुन के पानी का घोल
साबुन या डिटर्जेंट का घोल बनाकर मच्छर वाली जगह पर रख दें. मच्छर इसके बुलबुले में फंसकर मर जाएंगे.
कपूर
कमरे में कपूर जला दें और खिड़की-दरवाजों को बंद कर दें. सारे मच्छर भाग जाएंगे.
नींबू और नीलगिरी का तेल
एक स्प्रे बॉटल में नींबू का रस और नीलगिरी का तेल भरकर रख लें. इससे पूरे घर में छिड़काव करें. आप इसे हाथ-पैरों पर भी लगा सकते हैं.
पुदीना
पुदीने के पत्तों के रस का छिड़काव करने से भी मच्छर दूर भागते हैं. इसे आप शरीर पर भी लगा सकते हैं.
घर की खिड़कियां-दरवाजा बंद कर दें
शाम के बाद घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें ताकि मच्छर घर में ना आ सकें.
साफ-सफाई रखें
घर में साफ-सफाई रखें. गंदगी की वजह से घर में मच्छर ज्यादा आते हैं.
मच्छरों को भगाने वाले पौधे लगाएं
घर के अंदर मच्छरों को भगाने वाले पौधे लगाएं. मैरीगोल्ड, तुलसी, लेमनग्रास, सिट्रोनेला, टकसाल और कैटनीप से मच्छर भागते हैं.
लहसुन की कलियों को पानी में मिलाकर उबाल लें. इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर घर के अलग-अलग कोनों में छिड़क दें.
लहसुन का स्प्रे
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
लोहा बढ़ाता है खून और स्टील है सेफ? खाना पकाने के लिए कौन से बर्तन करें यूज
ना चिपकेगा ना जलेगा, रनवीर ब्रार स्टाइल में बनाएं दानेदार मूंग दाल हलवा
ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्यों सो जाते हैं छोटे बच्चे? डॉक्टर ने बताई वजह
ठंडे पानी में सुन्न हो जाते हैं हाथ? सर्दियों में बर्तन धोने के लिए अपनाएं ये तरीके