20 Nov 2025
Photo: AI Generated
अगर आप शीशे के सामने खड़े हों और अचानक सफेद बाल दिख जाए तो आप परेशान हो सकते हैं, खासकर तब जब आपकी उम्र ज्यादा ना हो.
Photo: AI Generated
ऐसे में लोग जल्दी से हेयर डाई की तरफ भागते हैं. केमिकल वाली डाई बालों को तुरंत रंग तो देती है, लेकिन लंबे समय में बालों को कमजोर, रूखा और झड़ने वाला भी बना सकती है. इसके साथ ही कलर लगाने के बाद स्कैल्प पर जलन होना भी आम बात है.
Photo: AI Generated
इसी वजह से अब लोग नेचुरल और सुरक्षित तरीकों की ओर लौट रहे हैं. अच्छी बात यह है कि बालों को काला रखने और सफेद होने के प्रोसेस को धीमा करने के लिए सदियों से जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल होता आया है.
Photo: AI Generated
ये न सिर्फ बालों को कलर देती हैं, बल्कि स्कैल्प को पोषण भी देते हैं और मेलेनिन बढ़ाने में मदद करते हैं. मेलेनिन बालों के नेचुरल कलर के लिए जिम्मेदार होता है. चलिए जानते हैं इन्हीं असरदार जड़ी-बूटियों के बारे में, जो धीरे-धीरे आपके बालों का नेचुरल रंग वापस ला सकती हैं.
Photo: AI Generated
1. काली चाय: काली चाय में टैनिन होता है, जो बालों को गहरा रंग देने में मदद करता है. ये बालों को नेचुरली काला और चमकदार बनाती है. अगर आप हफ्ते में 2–3 बार काली चाय से बाल धोएं, तो बाल धीरे-धीरे काले और चमकदार दिखने लगते हैं वो भी बिना किसी केमिकल के.
Photo: AI Generated
2. मेंहदी: मेंहदी एक मशहूर नेचुरल हेयर डाई है. ये बालों को भूरे से डार्क शेड्स देती है और सफेद बालों को ढंकने में बेहद असरदार है. साथ ही, ये बालों को मजबूत भी बनाती है और बाल गिरना कम करती है.
Photo: AI Generated
3. आंवला: आंवला एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी का पावरहाउस है. ये सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करता है, बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है और स्कैल्प को पोषण देता है. रोजाना आंवले के तेल या आंवला पाउडर का इस्तेमाल बालों का नेचुरल रंग बनाए रखने में मदद करता है.
Photo: AI Generated
4. सेज: सेज का इस्तेमाल पुराने समय से बालों को गहरा करने के लिए किया जाता रहा है. ये बालों में मेलेनिन को वापस बढ़ाने में मदद करता है. सेज की चाय से रोजाना बाल धोने पर सफेद बाल धीरे-धीरे काले दिखने लगते हैं और बालों का टेक्शचर भी बेहतर होता है.
Photo: AI Generated
5. हिबिस्कस: हिबिस्कस के फूल बालों के लिए एक सुपरफूड की तरह हैं. ये मेलेनिन बढ़ाते हैं और सफेद बालों को काला करने में मदद करते हैं. इसे रातभर पानी में भिगोकर, फिर उसमें थोड़ा तेल मिलाकर बालों में लगाने से अच्छा असर मिलता है.
Photo: Pixabay