साल में 2 बार 9 दिन सिर्फ पानी... रणबीर की हीरोइन ने पतली कमर का खोला राज

06 July 2025

By: Aajtak.in

रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' में अपनी दमदार मौजूदगी और सुंदरता के कारण बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी 45 साल की उम्र में भी फिट और स्लिम हैं.

Credit: Instagram/@nargisfakhri

उनकी स्लिम फिगर लोगों को आज भी उनकी तरफ उतना ही आकर्षित करती है. इस उम्र में उनकी इतनी दमदार और शानदार फिगर को देखकर लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठेगा कि आखिर वे इसे मेंटेन रखती हैं? 

Credit: Instagram/@nargisfakhri

अगर हां, तो हाल ही में सोहा अली खान के साथ बातचीत में, नरगिस ने खुद अपने हेल्थ और फिटनेस सीक्रेट्स के बारे में खुलासा किया.

Credit: Instagram/@nargisfakhri

नरगिस ने बताया कि वह अपनी बॉडी को पतला, टोंड, स्लिम और शेप में रखने के लिए साल में 2 बार 9 दिनों तक सिर्फ पानी पर जिंदा रहती हैं. 

Credit: Instagram/@nargisfakhri

नरगिस ने बताया कि उन्हें खाने-पीने का बहुत शौक है और उन्हें भारतीय व्यंजन बहुत पसंद हैं. उन्हें बटर चिकन, पराठे और मटन बिरयानी खाना बहुत पसंद हैं. 

Credit: Instagram/@nargisfakhri

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए क्या करती हैं, तो नरगिस ने कहा, 'हर कोई जल्दी से जल्दी ठीक होना चाहता है, लेकिन कोई जल्दी ठीक नहीं होता. मेरे लिए अच्छी स्किन पाने के लिए अच्छी नींद जरूरी है. मैं रात में लगभग आठ घंटे सोती हूं.'

Credit: Instagram/@nargisfakhri

इसके अलावा वह हाइड्रेटेड रहने की भी कोशिश करती हैं. वह ऐसे फूड्स खाती हैं, जो पौष्टिक हों और उनमें विटामिन और मिनरल्स हों.

Credit: Instagram/@nargisfakhri

उन्होंने एक तरीका बताया जिससे वह अपनी आकर्षक फिगर मेंटेन रखती हैं और कहा, 'मैं साल में दो बार फास्ट करती हूं, नौ दिनों तक कुछ भी नहीं खाती, सिर्फ और सिर्फ पानी पीती हूं.'

Credit: Instagram/@nargisfakhri

नरगिस बोलीं, 'यह बहुत मुश्किल है. लेकिन एक बार जब मैं फास्टिंग कर लेती हूं, तो मैं आपको बता दूं कि इसका रिजल्ट बहुत अच्छा होता है. आप सच में आकर्षक दिखते हैं. मेरा मतलब हैं, आपकी जॉ लाइन तक बाहर आ जाती है, चेहरा चमक उठता है. लेकिन मैं ये करने की सलाह नहीं दूंगी.'

Credit: Instagram/@nargisfakhri