'जोक सिर्फ मेरे बारे में करें, मेरे बहुओं के..' कॉमेडियन से बोले मुकेश अंबानी, वीडियो वायरल

29 Jan 2026

Photo: Instagram/@ambani_update

मुकेश अंबानी को सभी लोग एक गंभीर बिजनेसमैन के रूप में जानते हैं. वो ज्यादातर सीरियस लुक में नजर आते हैं.  लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उनका जुदा अंदाज दिखा.

Photo: Instagram/@YogenShah

सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में मुकेश अंबानी का हल्का-फुल्का और मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Photo: Instagram/@ambani-update

ये वीडियो उस समय का है जब नीता अंबानी ने भारतीय मूल की मशहूर कॉमेडियन जर्ना गर्ग से अपने पति मुकेश अंबानी का इंट्रोडक्शन कराया.

Photo: Instagram/@ambani-update

जैसे ही कॉमेडियन और मुकेश अंबानी की मुलाकात हुई दोनों खूब हंसने लगे.  जब जर्ना ने मुकेश का अभिवादन किया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'प्लीज आप भारत आओ और जोक सिर्फ मेरे ऊपर ही करो.'  

Photo: Instagram/@ambani-update

इसके बाद जर्ना ने कहा, 'आपकी बहुओं के ऊपर नहीं..'. इसके बाद दोनों ने हंसते हुए गले मिलकर एक प्यारा पल शेयर किया. इस हल्के-फुल्के अंदाज ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को भी हंसाया.

Photo: Instagram/@ambani-update

ये वीडियो साल 2023 का है. मुकेश अंबानी और जर्ना की ये मुलाकात उस इवेंट में हुई थी, जिसे अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आयोजित किया था. इस इवेंट में कई नामी लोग शामिल हुए थे.

Photo: Instagram/@ambani-update

हाल ही में ये पुराना वीडियो दोबारा शेयर किया गया, जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो गया. लोगों को ये देखकर अच्छा लगा कि इतने बड़े बिजनेसमैन होने के बावजूद मुकेश अंबानी में ह्यूमर बरकरार है.

Photo: Instagram/@ambani-update

वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं कि 'इतने बड़े बिजनेसमैन होकर भी मुकेश अंबानी कितने डाउन टू अर्थ हैं.'

Photo: Instagram/@ambani-update

कई लोगों ने उनके इस देसी और सादे अंदाज की जमकर तारीफ की है.

Photo: Instagram/@ambani-update

Read Next