महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं, रसोई की एक चीज है मृणाल ठाकुर की खूबसूरती का राज

17 Nov 2025

Photo: Instagram@/Mrunal Thakur & AI 

आजकल ज्यादातर लोगों को लगता है कि ग्लोइंग स्किन और सुंदर-घने बालों के लिए महंगे प्रोडक्ट या पार्लर में पैसा खर्च करना जरूरी है. लेकिन ऐसा नहीं है.

Photo: Instagram@/Mrunal Thakur

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपना ब्यूटी सीक्रेट बताया है जो कोई महंगा प्रोडक्ट नहीं, बल्कि रसोई में आसानी से मिलने वाली एक साधारण सी चीज है.

Photo: Instagram@/Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उनका नंबर-1 स्किन और हेयरकेयर प्रोडक्ट कोल्ड-प्रेस्ड बादाम का तेल है. 

Photo: Instagram@/Mrunal Thakur

उनका कहना है कि 300–400 रुपये में मिलने वाला यह बादाम तेल बालों के लिए किसी मैजिक से कम नहीं है.

Photo: Instagram@/Mrunal Thakur

एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें अपने बालों के लिए कभी हेयर एक्सटेंशन की जरूरत ही नहीं पड़ती क्योंकि बादाम का तेल उनके बालों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखता है.

Photo: Instagram@/Mrunal Thakur

इससे पहले मृणाल ठाकुर ने एक वीडियो में अपनी ग्लोइंग स्किन का राज बताया था. वह सोने से पहले रोज अपने चेहरे पर मां का बताया हुआ बादाम का तेल लगाती हैं.

Photo: Instagram@/Mrunal Thakur

बादाम का तेल रोजाना बालों पर लगाने से बाल मुलायम और स्मूद बनते हैं. यह बालों को टूटने से भी बचाता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं.

यह बालों के लिए फायदेमंद कैसे है?

Photo: AI generated

बादाम में मौजूद विटामिन A नई स्किन सेल बनने में मदद करता है, जबकि विटामिन E स्किन को सूरज की रोशनी और डैमेज से बचाता है. 

 बादाम का तेल स्किन के लिए

Photo: AI generated

इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भी होता है जो स्किन को मॉइस्चराइज रखता है और उसे सॉफ्ट बनाता है जिससे स्किन नेचुरली ग्लो करता है.

Photo: AI generated