By: Aajtak.in
कोई 'हैवी ड्राइवर' ही चला सकता है चीन की इस सड़क पर गाड़ी, आप तो...
दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है चीन का लैनिंग क्लिफ रोड
यह सड़क इतनी खतरनाक है कि यहां गाड़ी चलाने की सोच भी डरावनी है
इस सड़क पर लोग ना सिर्फ गाड़ी चलाते हैं, बल्कि सामने से आ रही गाड़ी को पास करने के लिए जगह भी दे देते हैं
यह सड़क साउथ वेस्ट चीन की वुशी काउंटी में स्थित है, जो लैनिंग गांव तक जाती है
सड़क के एक तरफ पहाड़ है तो दूसरी तरफ हजारों फुट गहरी खाई
सड़क एक टनल से होकर भी गुजरती है जो यहां का मुख्य आकर्षण भी है
खास बात है कि यह सड़क लैनिंग गांव वालों ने ही बनाई थी, जिसमें 15 साल लग गए
अगर यह सड़क न हो तो गांव वालों का ट्रांसपोर्ट कनेक्शन पूरे चीन से कट जाएगा
ये भी देखें
ये हैं जया किशोरी की छोटी बहन चेतना... क्या वह भी कथावाचक हैं?
रात में खाना खाने के बाद करें ये 4 काम, तेजी से घटेगा वजन
समय की कमी के कारण नहीं कर पाते स्किन केयर, फॉलों करें 5 मिनट का ब्यूटी सीक्रेट
प्रेमानंद महाराज ने बताया प्याज-लहसुन वेज है या नॉन वेज? इस जवाब से दूर होगा कन्फ्यूजन