8 हफ्तों में दोगुनी तेजी से घटेगा वजन! डाइट में शामिल करें इस तरह के फूड्स

07 Oct 2025

Photo: AI Generated

इन दिनों सभी अपनी फिटनेस मेंटेन करने के लिए वजन घटा रहे हैं और इसके लिए कई तरीके भी अपनाते हैं. 

Photo: AI Generated

इन सभी तरीकों को फॉलो करते हुए जब भी लोग वजन घटाने की कोशिश करते हैं, तो अक्सर कैलोरी, कार्ब्स या डेली स्टेप्स पर ध्यान देते हैं.

Photo: AI Generated

हालांकि, एक नई रिसर्च में पता चला है कि असली फर्क कैलोरी, कार्ब्स या डेली स्टेप्स पर ध्यान देने से नहीं बल्कि खाने के प्रोसेसिंग लेवल से पड़ता है.

Photo: AI Generated

55 मोटे लोगों पर किए गए रिसर्च में हर व्यक्ति को 8 हफ्तों तक दो तरह की डाइट दी गई. पहली डाइट में लो प्रोसेस्ड फूड्स (ओट्स, अंडे, सादा दही और सब्जियां) और दूसरी डाइट में हाई प्रोसेस्ड फूड्स (पैकेज्ड स्नैक्स, रेडी-टू-ईट मील और एडिटिव्स फूड्स) शामिल थे.

Photo: AI Generated

दोनों डाइट्स हेल्दी गाइडलाइंस के हिसाब से बनाई गई थी. फर्क सिर्फ इतना था कि खाना कितना प्रोसेस्ड था.

Photo: AI Generated

रिसर्च में पाए गए आंकड़ों में सामने आया कि लो प्रोसेस्ड फूड्स खाने से ज्यादा तेजी से वजन कम हुआ. लो प्रोसेस्ड डाइट लेने वालों का वजन लगभग 2% कम हुआ, जबकि हाई प्रोसेस्ड फूड्स खाने वालों का वजन सिर्फ 1% कम हुआ.

Photo: AI Generated

यानी लो प्रोसेस्ड डाइट लेने वालों ने लगभग दोगुना वजन कम किया.

Photo: AI Generated

हाई प्रोसेस्ड फूड्स जल्दी खाए जाते हैं, इसमें ज्यादा कैलोरी होती है और इन्हें खाने से भूख बढ़ती है. लो प्रोसेस्ड खाना जैसे फल, सब्जियां और मछली खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है.

Photo: AI Generated

लो प्रोसेस्ड डाइट लेने वालों का वजन कम होने के अलावा शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी घटी, ट्राइग्लिसराइड्स कम हुआ, भूख और क्रेविंग्स पर कंट्रोल हुआ और ब्लड प्रेशर में सुधार भी देखा गया.

Photo: AI Generated

ऐसे अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो नेचुरल और लो प्रोसेस्ड फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें. बीन्स, अंडे, दही, ओट्स, फल और सब्जियां खाएं. इस तरह के फूड्स खाकर आप 8 हफ्ते में तेजी से वजन घटा सकते हैं.

Photo: AI Generated