मसाबा गुप्ता ने बताया अपना सेल्फ केयर रूटीन, इस चीज से रहती हैं फिट और ग्लोइंग
PC:Instagram
मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपने फैन्स के लिए आए दिन
फिटनेस विडियो शेयर करती हैं.
PC:Instagram
वो अपनी डाइट से जुड़ी जानकारी भी फैन्स को देती हैं.
PC:Instagram
पिछले कुछ समय से मसाबा लगातार फैन्स को अपना
पर्सनल सेल्फ केयर रूटीन भी बता रही हैं.
PC:Instagram
डेली डाइट से चीनी हटाने से लेकर स्किन प्रॉब्लम्स से निपटने जैसी हर अपडेट वो अपने फैन्स को दे रही हैं.
PC:Instagram
मसाबा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने मॉर्निंग रूटीन में देसी घी और गर्म पानी को शामिल किया है.
PC:Instagram
मसाबा ने लिखा, 'एक चम्मच घी और गर्म पानी क्योंकि इसके अनगिनत फायदे हैं. लेकिन अभी मुझे अंदर से डीप हाइड्रेशन की जरूरत है.'
PC:Instagram
घी और गर्म पानी शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है जिससे पेट और स्किन की कई परेशानियां दूर होती हैं.
PC:Instagram
उन्होंने यह भी बताया कि वो इस दौरान दो भीगे हुए अखरोट और पांच बादाम भी खाती हैं.
PC:Instagram
मसाबा ने बताया कि वो डार्क सर्कल के लिए आलू के रस का इस्तेमाल कर रही हैं.
PC:Instagram
मसाबा लिखती हैं, ''आंखों के नीचे सूजन, कालापन दूर करने के लिए आलू का रस यूज कर रही हूं.''
PC:Instagram
ये भी देखें
'माशाल्लाह'... सूट-बूट में धुरंधर देखने पहुंचे IAS अतहर तो लोग बोले, PHOTOS
समय की कमी के कारण नहीं कर पाते स्किन केयर, फॉलों करें 5 मिनट का ब्यूटी सीक्रेट
प्रेमानंद महाराज ने बताया प्याज-लहसुन वेज है या नॉन वेज? इस जवाब से दूर होगा कन्फ्यूजन
38 साल के नोवाक जोकोविच ने बताया अपनी फिटनेस का राज, इस चीज से रहते हैं दूर