05 Sep 2025
Photo: Instagram/@namratashirodkar
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू अपनी फिटनेस और लुक्स की चर्चा खूब होती है, लेकिन उनसे 4 साल बड़ी उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की फिटनेस भी कमाल है.
Photo: Instagram/@namratashirodkar
1993 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली नम्रता 53 की उम्र में भी 40 की दिखती हैं. वजह उनकी शानदार फिगर और टोंड बॉडी है.
Photo: Instagram/@namratashirodkar
आलम यह है कि फिटनेस के मामले में वह ना केवल अपने पति को बल्कि आज कल की एक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं.
Photo: Instagram/@namratashirodkar
अपनी कमाल की फिटनेस का राज नम्रता ने खुद रिवील किया और बताया कि आखिर उन्होंने अपने आप को किस तरह फिट रखा हुआ है. चलिए जानते हैं नम्रता के डाइट और फिटनेस सीक्रेट्स.
Photo: Instagram/@namratashirodkar
नम्रता बताती हैं कि वह बैलेंस्ड और पौष्टिक डाइट लेती हैं क्योंकि वह अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को बनाए रखने के लिए हेल्दी डाइट के महत्व को समझती हैं.
Photo: Instagram/@namratashirodkar
उन्होंने कहा, “मैं फिट और हेल्दी रहने की कोशिश करती हूं. मैं वहीं खाती हूं जो मेरी हेल्थ के लिए सही है और एक्सरसाइज करने की कोशिश करती हूं."
Photo: Instagram/@namratashirodkar
नम्रता कहती हैं, "मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि फिट और हेल्दी रहें. यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि आप सभी का भी मोटो होना चाहिए."
Photo: Instagram/@namratashirodkar
मजे की बात यह है कि आंध्र प्रदेश का खाना पसंद करने वाली नम्रता को खाना बनाना न तो पसंद है और न ही उन्हें आता है, लेकिन एक्ट्रेस अपनी डाइट को लेकर बहुत डिसिप्लिन्ड हैं. वह वही खाती हैं, जो उनकी सेहत के लिए सही होता है.
Photo: Instagram/@namratashirodkar
अपनी डाइट का ध्यान रखने के साथ ही नम्रता फिटनेस मेंटेन रखने के लिए जिम में जमकर पसीना भी बहाती हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट सेशंस की वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Photo: Instagram/@namratashirodkar
एक फिटनेस वीडियो में, उन्होंने अपने इंटेंस वर्कआउट की झलक फैंस को दिखाई, जिसमें वह डंबल बेंच प्रेस से लेकर चेस्ट एक्सरसाइज, वेट कंट्रोल करने वाली एक्सरसाइज भी कर रही हैं.
Photo: Instagram/@namratashirodkar
वह विडियोज में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करती नजर आ रही हैं, जो उनकी फिटनेस को मेंटेन करने में उनकी मदद करती है.
Photo: Instagram/@namratashirodkar