लंबी और खुशहाल जिंदगी के लिए, अपनाएं ये 5 आसान आदतें

By: Aajtak.in

हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी लंबी हो और वह खुश रहे. लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सबसे ज्यादा अपनी सेहत को ही नजरअंदाज करते हैं. नतीजा ये होता है कि लोग कम उम्र से ही बीमार रहने लगते हैं.

Credit: Freepik

ऐसे में आज हम आपको ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं,  जो लंबी और खुशहाल जिंदगी जीने में आपकी मदद करेंगी.

Credit: Freepik

आप जो खाते हैं उसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है. लंबी और खुशहाल जिंदगी के लिए बैलेंस डाइट बेहद जरूरी है. ऐसे में आप अपनी डाइट में सब्जियां, फल, साबुत अनाज, लीन  प्रोटीन और हेल्दी फैट्स को शामिल कर सकते हैं.

बैलेंस डाइट

Credit: Freepik

इसके साथ ही एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डाइट लें क्योंकि ये डाइट बढ़ती उम्र की बीमारियों से दूर रखने में मदद करती है. इसके अलावा प्रोसेस्ड फूड्स और शुगर से जितना हो सके दूरी बनाए रखें.

Credit: Freepik

कई रिसर्च में यह सामने आया है कि मोटापा कई बीमारियों की जड़ है. इसके कारण डाइबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम जैसी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में लंबी और खुशहाल जिंदगी के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपका वजन कंट्रोल रहे.

वजन कंट्रोल में रखें

Credit: Freepik

बैठना उतना ही खतरनाक है जितना की स्मोकिंग करना. लंबे समय तक बैठे रहने के कारण कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसके कारण डायबिटीज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कभी भी 1 घंटे से ज्यादा न बैठे.

बैठना कम करें

Credit: Freepik

रेगुलर एक्सरसाइज खुशहाल जिंदगी जीने का सबसे आसान और बेहतर तरीका है. इससे मूड अच्छा रहता है और शरीर स्वस्थ रहता है. 

एक्सरसाइज करें

Credit: Freepik

इसके लिए आप कोई भी एक्टिविटी चुन सकते हैं जैसे वॉकिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, सीढ़ियां चढ़ना आदि.

Credit: Freepik

खुशहाल जिंदगी जीने के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है. इससे मूड अच्छा रहता है, शरीर स्वस्थ रहता है. ऐसे में हर दिन 7-8 घंटे की क्वालिटी नींद जरूर लें.

नींद से समझौता न करें

Credit: Freepik