By: Aajtak.com
सुबह उठकर कर लिया ये काम, रात को नींद आएगी मजेदार
दिन में सूरज की धूप और आपकी रात की नींद का है गजब कनेक्शन
थोड़ी देर धूप लेने से बन जाता है आपकी रात की बेहतर नींद का काम
सुबह के समय सूर्य की धूप कर देती है सरकेडियन रिदम को रीसेट
सुबह के समय धूप लेने से कम होता है मेलाटोनिन और रात में आती है गहरी नींद
अगर शरीर में ज्यादा रहता है मेलाटोनिन तो आपकी रात में नींद होती है प्रभावित
अगर आप सुबह नहीं ले पाए धूप तो ढलती शाम से पहले जरूर कर लें ये काम
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इंसान को हर रोज 15 से 20 मिनट धूप लेना है जरूरी
धूप से मिलने वाले विटामिन डी का भी पड़ता है आपकी नींद पर असर
विटामिन डी इंसोमेनिया और आपकी नींद की क्रिया में करता है सुधार
ये भी देखें
इस तरह खाएं बादाम, सेहत पर होगा जादुई असर! कई गुना बढ़ जाएंगे फायदे
प्रेमानंद महाराज ने बताया प्याज-लहसुन वेज है या नॉन वेज? इस जवाब से दूर होगा कन्फ्यूजन
क्या बच्चों को चॉकलेट का लालच देकर नाम जप कराना चाहिए? क्या बोले प्रेमानंद महाराज
नॉन-स्टिक बर्तन बन रहे हैं 'साइलेंट किलर', किडनी और लिवर को चुपचाप कर रहें डैमेज!