18 Oct 2025
Photo: AI-generated
दिवाली के दिन रंगोली बनाना एक पुरानी परंपरा है जो समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है.रंगोली न सिर्फ सजावट का हिस्सा है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की खूबसूरत झलक भी दिखाती है.
Photo: AI-generated
आज के समय में लोग क्विक और आसान रंगोली डिजाइनों को ज्यादा पसंद करते हैं . ऐसे में आज हम आपको कुछ यूनिक और आसान रंगोली डिजाइन बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस दिवाली अपने घर पर बना सकते हैं.
Photo: AI-generated
ताजे फूलों की पंखुड़ियों से घर के दरवाजे और अंगनों को सजाएं. इन्हें बनाना भी आसान होता है और फूलों की खुशबू और रंग घर में पॉजिटिव एनर्जी भरते हैं.
Photo: AI-generated
रंगा हुआ चावल लेकर कोई भी पैटर्न बनाएं. ये रंगोली बनाने का क्लासिक तरीका है और इसे बनाना भी आसान है और ये सुंदर भी लगती है.
Photo: AI-generated
डॉट वाली रंगोली भी आजकल ट्रेंड में है, इसे बनाने के लिए सिर्फ आपको अपनी पसंद के रंगों से डॉट्स बनाकर अपने पसंद का पैटर्न बनाना होता है.
Photo: AI-generated
कुंदन स्टोन्स और बीड्स से किसी भी पैटर्न को सजाएं, इस रंगोली को आप बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके घर को शाही और ग्लैमरस लुक देता है.
Photo: AI-generated
कॉटन बॉल्स को रंग में डुबोकर डिजाइन बनाएं, बच्चों के लिए इसे बनाना बहुत आसान और मजेदार होता है. यह रंगोली दिखने में अलग और शानदार लगती है.
Photo: AI-generated
रेडीमेड स्टेंसिल से रंग डालकर आप कोई भी पैटर्न बना सकते हैं और यह तरीका समय बचाने और परफेक्ट डिजाइन के लिए बहुत आसान है.
Photo: AI-generated
इस धनतेरस या दिवाली पर आप इनमें से किसी रंगोली डिजाइन अपने घर पर बना सकते हैं. ये सभी दिखने में भी बहुत अच्छी लगती हैं और यूनिक भी हैं.
Photo: AI-generated