मिनटों में दिवाली पर बनाएं ये आसान रंगोली डिजाइन, पड़ोसी भी देखकर कहेंगे 'वाह'

18  Oct 2025

Photo: AI-generated

दिवाली के दिन रंगोली बनाना एक पुरानी परंपरा है जो समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है.रंगोली न सिर्फ सजावट का हिस्सा है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की खूबसूरत झलक भी दिखाती है.

Photo: AI-generated

आज के समय में लोग क्विक और आसान रंगोली डिजाइनों को ज्यादा पसंद करते हैं . ऐसे में आज हम आपको कुछ यूनिक और आसान रंगोली डिजाइन बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस दिवाली अपने घर पर बना सकते हैं.

Photo: AI-generated

ताजे फूलों की पंखुड़ियों से घर के दरवाजे और अंगनों को सजाएं. इन्हें बनाना भी आसान होता है और फूलों की खुशबू और रंग घर में पॉजिटिव एनर्जी भरते हैं.

फूलों वाली रंगोली

Photo: AI-generated

रंगा हुआ चावल लेकर कोई भी पैटर्न बनाएं. ये रंगोली बनाने का क्लासिक तरीका है और इसे बनाना भी आसान है और ये सुंदर भी लगती है.

चावल की रंगोली

Photo: AI-generated

डॉट वाली रंगोली भी आजकल ट्रेंड में है, इसे बनाने के लिए सिर्फ आपको अपनी पसंद के रंगों से डॉट्स बनाकर अपने पसंद का पैटर्न बनाना होता है.

डॉट रंगोली

Photo: AI-generated

कुंदन स्टोन्स और बीड्स से किसी भी पैटर्न को सजाएं, इस रंगोली को आप बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके घर को शाही और ग्लैमरस लुक देता है.

कुंदन रंगोली

Photo: AI-generated

कॉटन बॉल्स को रंग में डुबोकर डिजाइन बनाएं, बच्चों के लिए इसे बनाना बहुत आसान और मजेदार होता है. यह रंगोली दिखने में अलग और शानदार लगती है.

कॉटन बॉल रंगोली

Photo: AI-generated

रेडीमेड स्टेंसिल से रंग डालकर आप कोई भी पैटर्न बना सकते हैं और यह तरीका समय बचाने और परफेक्ट डिजाइन के लिए बहुत आसान है.

स्टेंसिल रंगोली

Photo: AI-generated

इस धनतेरस या दिवाली पर आप इनमें से किसी रंगोली डिजाइन अपने घर पर बना सकते हैं. ये सभी दिखने में भी बहुत अच्छी लगती हैं और यूनिक भी हैं.

Photo: AI-generated