बालों को बनाना चाहते हैं शाइनी और सिल्की? ये कोरियन हेयर सीरम आएगा काम

04 Aug 2025

कोरियन हेयर केयर अपने फास्ट, हेल्दी हेयर ग्रोथ के लिए जाना जाता है.

तो अगर आप भी अपने बालों को हेल्दी, शाइनी और मजबूत बनाना चाहते हैं तो हम आपको एक कोरियन सीक्रेट बताने जा रहे हैं.

आप घर पर ही मौजूद चीजों से कोरियन हेयर सीरम बना सकते हैं. आइए जानते हैं.

आपको चाहिए 1 टीस्पून एलोवेरा जेल, 1 टीस्पून चावल का पानी, 1 टीस्पून रोजमेरी पानी या तेल, 1 विटामिन ई कैप्सूल, 1 स्प्रे बोतल.

एलोवेरा बालों को पोषण देता है और स्कैल्प को हाइड्रेट करता है. इससे बालों का टूटना कम होता है और हेयर ग्रोथ को सपोर्ट मिलता है.

चावल का पानी अमीनो एसिड और विटामिन से भरपूर होता है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और स्मूद बनाता है.

रोजमेरी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट करता है. यह बालों को तेजी से उगने में मदद करता है और बालों को मजबूत करता है.

विटामिन ई ड्राई और डैमेज बालों को रिपेयर करता है. इससे बालों में शाइन आती है.

इन सभी चीजों को एक साथ मिक्स करें और स्प्रे बोतल में डालें. इसे आप फ्रिज में 5 दिन तक स्टोर कर सकते हैं. हर रात स्प्रे को स्कैल्प पर स्प्रे करें. धीरे-धीरे स्कैल्प की मसाज करें और पूरी रात बालों में लगा रहने दें.

Read Next