28 Nov 2025
Photo: Instagram/kiaraaliaadvani
बॉलीवुड के फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जब से बेटी के माता-पिता बने हैं, तभी से उनके फैंस उनकी नन्ही राजकुमारी की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
15 जुलाई को पेरेंट्स बने सिद्धार्थ और कियारा ने बेटी के जन्म के 3 महीने बाद फैंस की इच्छा पूरी कर दी है. उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाने के साथ ही उसका नाम भी रिवील किया है.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
कियारा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ फोटो शेयर की जिसमें वो और सिद्धार्थ बेटी के पैरों को थामे नजर आए.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
कियारा और सिद्धार्थ ने लिखा, 'हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बांहों तक. हमारा आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी... सरायाह मल्होत्रा.'
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
सरायाह नाम हिब्रू भाषा के सराय नाम से लिया गया है. ये नाम सुनने में जितना खूबसूरत है उतना ही सुंदर इसका मतलब है. सराय का मतलब मुक्ति देने वाला होता है.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
यूं तो सरायाह के कई मतलब हैं, लेकिन हिब्रू भाषा में 'ईश्वर की देखभाल में रहना' या 'भगवान का राज' होता है. यानी कि ऐसी बच्ची जिस पर ईश्वर की कृपा बनी रहती है.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
इसका मतलब कई जगहों पर 'राजकुमारी' भी बताया जाता है.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
सरायाह नाम के बारे में बात करें तो ये बाइबल में भी मिलता है.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
अगर इसे अरबी में देखें तो मतलब ‘रात का बादल’ है.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani