बसंत पंचमी पर 4 चीजों से बनाएं केसरिया खीर, मांग-मांग खाएंये भोग का प्रसाद

Photo: ITG

बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पीली रंग के वस्त्र, पीली मिठाई और व्यंजन अर्पित किया जाता है.

Photo: ITG

इस साल बसंत पंचमी 23 जनवरी को माई जाएगी. अगर आप भी बसंत पंचमी पर अपने घर में मां सरस्वती के लिए कोई भोग बनाना चाहते हैं तो केसरिया खीर सबसे अच्छी रहेगी. 

Photo: ITG

खास बात है कि यह खीर चार से पांच चीजों से तैयार हो जाएगी. यह न केवल देखने में अच्छी लगती है बल्कि इसका स्वाद भी बेहद शाही है. 

Photo: ITG

इसके लिए आपको एक चौथाई कप चावल, एक लीटर दूध, चीनी स्वादानुसार, 5 से 6 केसर के धागे. ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर ऑप्शनल है.

Photo: ITG

खीर के लिए सबसे पहले चावल को साफ करके भिगो दें जिससे वो नरम हो जाएं और जल्दी पकें. आमतौर पर 30 मिनट से 1 घंटे तक भिगोना चाहिए हालांकि 15-30 मिनट का समय भी काफी है. 

Photo: ITG

अब एक भारी बर्तन में दूध को उबलने के लिए रखें. जब दूध में एक उबाल आ जाए तो आंच धीमी कर दें.

Photo: ITG

भीगे हुए चावलों का पानी निकालकर उन्हें उबलते दूध में डाल दें. इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक चावल पूरी तरह गल न जाएं और दूध गाढ़ा होकर आधा न रह जाए.

Photo: ITG

जब खीर गाढ़ी हो जाए तो इसमें चीनी डालें और कुछ देर पकाएं. केसर को दूध में कुछ देर के लिए भिगोएं और फिर वो दूध खीर में डाल दें. केसर डालते ही खीर का रंग खूबसूरत सुनहरा पीला हो जाएगा. 

Photo: ITG

इसी दौरान आप अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स भी काटकर डाल सकते हैं और थोड़ा सा इलायची पाउडर भी. अब खीर को 5-7 मिनट और पकाएं. बस आपकी केसरिया खीर तैयार है.  

Photo: ITG

Read Next