शादी की रस्में निभाते कथावाचक दोस्त, पीछे बैठे मुस्कुराते दिखे धीरेंद्र शास्त्री

5 DEC 2025

Photo: Instagram@bhaktipath

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में शिप्रा संग हमेशा के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. धर्म गुरु, कवि और कथावाचक इस शादी में शरीक हुए.

Photo: Instagram@bhaktipath

जयपुर में कथावाचक की भव्य शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग नए जोड़ो को जमकर बधाई दे रहे हैं.

VIDEO: ITG

गोल्डन साड़ी में दुल्हन बन शिप्रा ने अपनी सादगी से सबको इंप्रेस किया. पीच कलर के धोती-कुर्ते में दूल्हेराजा इंद्रेश भी काफी अच्छे लग रहे थे.

Photo: Instagram@anurag_sharma_brajwasi

101 पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच कथावाचक इंद्रेश और शिप्रा ने शादी की सभी पवित्र रस्में निभाईं. मडंप पर बैठे हुए उनके वीडियो भी सामने आ चुके हैं.

Photo: Instagram@k_k_richhariya

कथावाचक इंद्रेश और बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करीबी दोस्त हैं. ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री भी इस शादी में खास मेहमान बनकर पहुंचे.

Photo: Instagram@jaipurdronie

धीरेंद्र शास्त्री और कवि कुमार विश्वास दोनों साथ ही में कथावाचक की शादी में शामिल होने पहुंचे. इनके अलावा कथावाचक चित्रलेखा अपने पति के साथ शादी का हिस्सा बनीं.

Photo: Instagram@jaipurdronie

मंडप से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन आगे शादी की रस्में कर रहे हैं. उनके ठीक पीछे बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री बैठे दिखाई दे रहे हैं.

VIDEO: Instagram@acharyarohitrichhariya

वीडियो में देखा जा सकता है कि धीरेंद्र शास्त्री मंडप के पीछे बैठे हुए वहां मौजूद पंडितों के साथ हंसी ठिठोली कर रहे हैं. 

Photo: ITG

इंद्रेश और सिंगर बी प्रॉक भी काफी करीबी दोस्त हैं और इसलिए इस शादी में वो भी गेस्ट बनकर पहुंचे थे. उन्होंने संगीत में अपनी आवाज का जादू भी चलाया. 

Photo: Instagram@anurag_sharma_brajwasi