7 DEC 2025
Photo: Instagram@k_k_richhariya
जयपुर में वैदिक रीति से संपन्न हुई कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा की शादी में कई संत, धर्मगुरु और कथावाचक शामिल हुए.
Photo: Instagram@k_k_richhariya
इसी वजह से इंद्रेश और शिप्रा की विवाह इंटरनेट पर लगातार चर्चा में बना हुआ है और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram@devi_prasanna_panda_
शादी के बाद सामने आई एक तस्वीर में इंद्रेश उपाध्याय अपने करीबी मित्र धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram@k_k_richhariya
जहां दोनों एक कमरे में खड़े होकर सहज भाव से बातचीत कर रहे हैं और माहौल में सादगी और अपनापन साफ झलक रहा है.
Photo: Instagram@k_k_richhariya
इस मुलाकात के दौरान कमरे में मौजूद लोगों में बी-प्राक कई लोग खड़े नजर आए.इस दौरान बागेश्वर धाम के महाराज अपने दोस्त इंद्रेश के हाथ पर सिर रखकर हंसते दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram@k_k_richhariya
हालांकि इन सभी तस्वीरों में ध्यान खींचने वाला हिस्सा बनीं नई नवेली दुल्हन शिप्रा, जो पीछे शांत खड़ी थीं. उन्होंने अपना सिर्फ सिर और नजरें नीचे कर रखी थीं.
Photo: Instagram@k_k_richhariya
दुल्हन शिप्रा की इस विनम्रता देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई, हर तरफ उनके संस्कारों की तारीफ हो रही है. जिस तरह से वो शांति से सब बड़ों के बीच में खड़ी हैं और उनको सम्मान दे रही हैं, वो सबका ध्यान खींच रहा है.
Photo: Instagram@k_k_richhariya
इंद्रेश उपाध्याय अक्सर धीरेंद्र शास्त्री को अपना बड़ा भाई बताते हैं, ऐसे में शिप्रा द्वारा पहली ही मुलाकात में जेठ समान व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाना सभी को दिल छू लेने वाला लगा.
Photo: Instagram@k_k_richhariya
तस्वीर में शिप्रा का सिर झुकाकर खड़ा होना, हाथों की नम्रता और शांत भाव ने हर किसी को प्रभावित किया, जिसे देख लोग बोल रहे हैं कि नए जमाने में इतने संस्कार कम ही देखने को मिलते हैं.
Photo: Instagram@devi_prasanna_panda_