कथावाचक निधि ने छुए दूल्हे राजा के पैर, वरमाला के बाद हुईं इमोशनल, देखें VIDEO

12 Dec 2025

Credit: Credit Name

कथावाचक निधि सारस्वत इस समय अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने दिवंगत पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे से शादी रचाई है.

Photo: Instagram@devi_nidhi_saraswat

कथावाचक निधि सारस्वत ने  9 दिसंबर को पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय संग गाजियाबाद में सात फेरे लिए . उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं.

Photo: Instagram@devi_neha_saraswat

शादी में गुलाबी रंग के लहंगा-चोली में देवी निधि बेहद खूबसूरत लग रही थीं. डार्क ग्रीन की जूलरी के साथ कथावाचक ने अपना लुक कंप्लीट किया.

Photo: Instagram@devi_neha_saraswat

निधि के दूल्हे राजा चिराग भी लाइट गोल्डन शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे थे. उन्होंने मैंचिग ही पगड़ी पहनी थी और अपनी कमर पर लाइट पिंक कपड़ा बांध रखा था.

Photo: Instagram@govindcagra.official

निधि और चिराग की जोड़ी भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है और लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Photo: Instagram@thehathras

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देवी निधि स्टेज पर आते ही सबसे पहले चिराग के पैर छूती हैं. चिराग उनके सिर पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद देते हैं.

Photo: Instagram@thehathras

 वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही निधि और चिराग की वरमाला होती है, निधि काफी खुश हो जाती हैं और दोनों हाथ पकड़कर ऊपर उठाकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं.

Photo: Instagram@thehathras

कथावाचक निधि की वरमाला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वरमाला के बाद दोनों ने सभी बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.  

Photo: Instagram@jeevanjaliofficial

 निधि-चिराग की शादी से कथावाचक देवी नेहा की भी फोटो सामने आई है, जिसमें वो दुल्हन के साथ बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं.

Photo: Instagram@devi_neha_saraswat