04 Sep 2025
Photo: Instagram/@kashmera1
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह अपने बोल्ड फोटोशूट और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
Photo: Instagram/@kashmera1
वो पिछले काफी दिनों से रियलिटी शोज से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी उपस्थिति से लोगों का दिल जीत रही हैं. लेकिन इन दिनों उनके काम के साथ ही उनके वेट लॉस की भी चर्चा हो रही है.
Photo: Instagram/@kashmera1
52 वर्षीय एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि कैसे बढ़ते वजन ने उनसे कई प्रोजेक्ट्स छीन लिए थे और कैसे उन्होंने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान 14 किलो वजन कम किया.
Photo: Instagram/@kashmera1
ईटी टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने याद करते हुए कहा, 'एक पार्टी के दौरान कृष्णा के भाई ऋषभ ने कहा कि अगर मैं चाहूं तो वो मेरी वजन घटाने में मदद करेंगे. तब मेरा ध्यान मेरे बढ़े वजन पर गया.'
Photo: Instagram/@kashmera1
कश्मीरा ने बताया कि इसके बाद 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद एक डाइट प्लान शुरू किया और तीन महीनों में ही कुछ किलो वजन कम कर लिया.
Photo: Instagram/@kashmera1
कश्मीरा ने खुलासा किया कि शुरुआत में, उनका ज्यादातर डाइट फूड बाहर से मंगवाया जाता था, लेकिन जब लॉकडाउन शुरू हुआ, तो उन्होंने दो महीने तक घर का बना खाना कम मात्रा में खाना शुरू कर दिया.
Photo: Instagram/@kashmera1
उन्होंने बताया, 'मैंने लॉकडाउन के दौरान पहली बार खाना बनाना शुरू किया. मैंने हेल्दी खाना बनाया और मेरी वजह से कृष्णा का भी वजन कम होने लगा. मैंने कम मात्रा में खाना खाया, हेल्दी खाना ही खाया और अक्टूबर में एक दिन मैंने अपना वजन चेक किया.'
Photo: Instagram/@kashmera1
कश्मीरा कहती हैं कि उन्हें पता भी नहीं चला था कि उन्होंने 11 किलो वजन कम कर लिया था. क्योंकि वह घर पर शॉर्ट्स और टी-शर्ट जैसे कपड़े पहनती थी, इसलिए वजन कम होने का पता तब तक नहीं चला जब तक उन्होंने वेट मशीन पर चेक नहीं किया.
Photo: Instagram/@kashmera1
कश्मीरा बोलीं, 'हम सब हैरान थे. मैंने खुद से कहा कि अगर मैं 11 किलो वजन कम कर सकती हूं, तो और भी कम कर सकती हूं. अगले महीने, मैंने दो किलो और वजन कम कर लिया.'
Photo: Instagram/@kashmera1
एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी वेट लॉस जर्नी का सबसे अच्छा हिस्सा अपने पुराने कपड़ों में फिर से फिट हो पाना था. उन्होंने एक्साइटमेंट से कहा, '2015 में खरीदे गए कपड़े पहनने और आखिरकार उनमें फिट होने की खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती.'
Photo: Instagram/@kashmera1