करवा चौथ पर चांद सा चमकेगा चेहरा! अभी से फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्स

8 October 2025

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर को है. यह हर हिंदू शादीशुदा महिला के लिए खास त्योहार होता है. अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए वह व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं.

Credit: PIXABAY

इस खास अवसर पर सभी महिलाएं अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहती हैं. हम आपको कुछ स्किन केयर नुस्खे बता रहे हैं जिन्हें आप आज से ही शुरू कर सकती हैं.

Credit: PIXABAY

चेहरे को दिन में दो बार माइल्ड फेसवॉश से धोएं, इससे गंदगी और प्रदूषण हटेगा और स्किन साफ रहेगी.

Credit: AI

अगर आपकी ड्राई स्किन है तो गुलाब जल लगाएं या मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. घर से निकले से 1 घंटे पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

Credit: PIXABAY

करवा चौथ तक हर रोज हल्का स्क्रब करें. यह डेड स्किन हटाता है और चेहरे को चमकदार बनाता है.

Credit: AI

एक कोटरी में मुलेठी पाउडर और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. मुलेठी स्किन को ब्राइट करती है और पिगमेंटेशन को कम करती है.

Credit: PIXABAY

1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 5-10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.नींबू स्किन को ब्राइट करता है और शहद मॉइस्चराइजिंग का काम करता है.

Credit: AI

2 चम्मच ओट्स, 1 चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी मिलाकर हल्का स्क्रब बनाकर चेहरे पर 5-7 मिनट हल्के हाथ से मसाज करें और फिर धो लें. इससे स्किन स्मूद होती है और मेकअप भी अच्छे से चढ़ता है.

Credit: PIXABAY

अगर आपके पास समय कम है तो व्रत से एक दिन पहले या उसी दिन 5-10 मिनट तक नारियल तेल से चेहरे की मसाज करें. यह त्वचा को हाइड्रेटेड, नरम और चमकदार बनाए रखता है.

Credit: PIXABAY

करवा चौथ के दिन पानी नहीं पीने से स्किन ड्राय हो सकती है. इसलिए व्रत से पहले खूब सारा पानी पीना चाहिए. यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा.

Credit: PIXABAY