करिश्मा कपूर की ग्लोइंग स्किन का राज! 48 की उम्र में दिन-भर खाती हैं ये चीजें
By Aajtak.in
b
करिश्मा कपूर 48 साल की हैं लेकिन उनकी फिटनेस अभी भी कमाल है.
उम्र को दे रहीं मात
करिश्मा कपूर अभी भी इंडस्ट्री की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस में से
एक
हैं.
सबसे फिट एक्ट्रेस
48 की उम्र में भी करिश्मा की स्किन काफी ग्लो करती है और उनके फैंस कॉमेंट करके उनकी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट पूछते हैं
करिश्मा कपूर फूडी हैं लेकिन वह अपनी डाइट में ऐसी चीजें शामिल करती हैं जिससे वह फिट रहती हैं और उनकी स्किन भी हेल्दी रहती है.
करिश्मा ब्रेकफास्ट में आलमंड मिल्क, ऑमलेट या अंडे, ड्राई फ्रूट्स और चिया सीड्स खाती हैं.
करिश्मा लंच में घर का बना खाना पसंद करती हैं जिसमें दाल, हरी सब्जियां, मल्टीग्रेन रोटी और चावल शामिल होता है.
करिश्मा डिनर 8 बजे तक कर लेती हैं जिसमें वह बिरयानी या व्हाइट राइस के साथ दाल खाती हैं. सलाद भी डाइट में शामिल रहता है.
करिश्मा को सी-फूड खाना काफी पसंद है जिसमें मछली और प्रॉन्स शामिल हैं.
करिश्मा को चॉकलेट और
पिज्जा खाना भी काफी पसंद है.
ये भी देखें
डिब्बे में बंद गुड़ भी हो जाता है चिपचिपा और खराब तो ये ट्रिक अपनाएं, साल भर रहेगा फ्रेश
'मैया कब आएंगी..?', शादी के बाद कथा इंद्रेश महाराज से पत्नी के बारे में पूछा, तो मिला ये जवाब
'माशाल्लाह'... सूट-बूट में धुरंधर देखने पहुंचे IAS अतहर तो लोग बोले, PHOTOS
30 की उम्र के बाद ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल, कई सालों तक बना रहेगा निखार