44 की उम्र में भी करीना कपूर कैसे हैं इतनी फिट? इस वर्कआउट में छिपा है उनका फिटनेस सीक्रेट

5 Sep 2025

Photo:kareenakapoorkhan & Rupal Sidh/ Instagram

सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर रूपल सिद्ध ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर करीना कपूर का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस अलग-अलग वर्कआउट करती नजर आईं.

Photo:kareenakapoorkhan / Instagram

वीडियो में करीना प्लैंक्स और स्क्वाट्स जैसी एक्सरसाइज करती दिखीं जैसे सिंगल-लेग रेज प्लैंक, प्लैंक हिप डिप्स, रेज हिल स्क्वैट्स, केटलबेल स्क्वाट्स और केटलबेल हैंड स्विंग्स.

Photo:kareenakapoorkhan & Rupal Sidh/ Instagram

रूपल ने पोस्ट में लिखा, 'करीना के साथ ट्रेनिंग हमेशा एनर्जेटिक और इंस्पायरिंग रहती है. वह हर वर्कआउट में अपना 100% देती हैं, बिना किसी बहाने के. उनके साथ काम करना सिर्फ एक्सरसाइज नहीं, बल्कि जिंदगी जीने का तरीका भी सिखाती है.'

Photo:kareenakapoorkhan/ Instagram

तो आइए जानते हैं कम्बाइंड वर्कआउट करने के क्या-क्या फायदे हैं?

Photo:kareenakapoorkhan/ Instagram

जब आप कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को मिलाकर करते हैं तो आपका शरीर ज्यादा कैलोरी खर्च करता है और वर्कआउट के बाद भी लंबे समय तक फैट बर्न होता रहता है.

शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करता है

Photo: AI generated

कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का कॉम्बिनेशन ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे मसल्स के साथ-साथ  हार्ट और लंग्स भी हेल्दी रहते हैं और स्टैमिना बढ़ाता है.

 हार्ट और लंग्स हेल्दी रहते हैं

Photo: AI generated

कई तरह की एक्टिविटी मिलाकर करने से लीन मसल्स बनते हैं, जिससे कैलोरी जल्दी बर्न होती है और भूख भी कंट्रोल रहती है.

भूख कम लगती है

Photo: AI generated

हर वर्कआउट की तरह ये भी एंडॉर्फिन रिलीज करते हैं, जिससे स्ट्रेस कम होता है और आप एनर्जेटिक महसूस करते हैं.

 स्ट्रेस कम और मूड बेहतर रहता है

Photo: AI generated

जब शरीर के सभी मसल्स और जोड़ों को बैलेंस्ड तरीके से ट्रेन किया जाता है, तो इंजरी का रिस्क कम हो जाता है.

चोट का खतरा कम रहता है

Photo: AI generated