बिना डाइटिंग करण कुंद्रा ने घटाया 12 किलो वजन, ये 'सुपरफूड' है उनका सीक्रेट

9 Sep 2025

Photo:Instagram/@kkundrra

टीवी स्टार करण कुंद्रा की एक्टिंग ही नहीं बल्कि बॉडी के भी लोग फैन हैं. 40 की उम्र में एक्टर ने बिना किसी शॉर्टकट से वेट लॉस किया है और उनकी परफेक्ट बॉडी तो हर किसी ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती है.

Photo:Instagram/@kkundrra

लाफ्टर शेफ्स 2 विनर करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने महज 1 महीने में करीबन 12 किलो वजन घटाया है, उनकी वेट लॉस जर्नी काफी शानदार है और उससे आप भी इंस्पीरेशन ले सकते हैं.

Photo:Instagram/@kkundrra

करण कुंद्रा ने बताया बिना किसी हैवी वर्कआउट और फैंसी डाइट के अपना वजन कम किया है. उन्होंने बताया कि उनका सीक्रेट सादगी और नेचुरल चीजे हैं, जिसकी मदद से वो वेट लॉस कर पाएं हैं.

Photo:Instagram/@kkundrra

करण ने कहा कि उन्होंने क्रैश डाइट पर यकीन नहीं किया, बल्कि उन्होंने नेचुरल तरीकों पर भी भरोसा किया. जैसे उन्होंने डाइट में घी को शामिल किया. इसके अलावा फास्टिंग भी की. 

Photo:Instagram/@kkundrra

करण ने कहा, मैंने घी खाया, 'जिसे मैं बचपन में भी खाता था. वजन घटाने से आपकी पूरी पर्सनालिटी बदल जाती है, साथ ही ये आपके जिंदगी को देखने के नजरिए को भी बदल देता है.'

Photo: AI-generated

इसके अलावा मुझे ये भी महसूस हुआ है कि विदेशी डाइट इंडियन बॉडी पर सूट नहीं करती है, इसलिए हमें देसी डाइट लेनी चाहिए और ये कारगार भी है. 

Photo:Instagram/@kkundrra

करण ने अपनी वेट लॉस जर्नी में डाइटिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि उन्होंने फास्टिंग के जरिए अपना वजन घटाया है.

Photo:Instagram/@kkundrra

करण का कहना है कि एक उम्र के बाद न पैसा, न शोहरत कुछ भी एक जैसा नहीं रहता है. सिर्फ हमारी हेल्थ ही हमारे पास बचती है, इसलिए उसका ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है.

Photo:Instagram/@kkundrra

करण कुंद्रा की तरह आप भी इन देसी तरीकों को अपनाकर अपना वजन कम कर सकते हैं. ज्यादा वर्कआउट और डाइटिंग की बजाय आप हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज से भी वजन कम कर सकते हैं.

Photo:Instagram/@kkundrra