03 Dec 2025
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
माता-पिता बनना एक अलग ही एहसास होता है. सभी अपने बच्चों का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
ऐसे में वे अपने बच्चों के हर पल को खास बनाने की पूरी कोशिश करते हैं. इतना ही नहीं वे उनके हर पल को कैमरे में कैद करना चाहते हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
पेरेंट्स की इसी एक्साइटमेंट को पूरा करने के लिए आज कल अलग-अलग थीम के फोटोशूट्स चल रहे हैं. इनका ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
आप अपने बच्चे का जस्ट बॉर्न शूट से लेकर वन मंथ, सेकेंड मंथ से लेकर एक साल तक का शूट करा सकते हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
आज हम आपको कुछ जस्ट बॉर्न फोटोशूट थीम्स के बारे में बताएंगे, जिनमें अपने नन्हे-मुन्हे की फोटो क्लिक करके आप अपने पल को यादगार बना सकते हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
आप अपने नन्हे-मुन्हे के जस्ट बॉर्न फोटोशूट में फेस्टिव रंग घोल सकते हैं. आप उसे सैंटा कैप पहनाकर और इस तरह सफेद कपड़े में लपेटकर प्यारी सी फोटोज क्लिक कर सकते हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
आप अपने राजकुमार या राजकुमार को प्यारी सी पत्तियों से सजी बासकेट में लेटाकर खूबसूरत फोटोज क्लिक कर सकते हैं. यह उसके जस्ट बॉर्न फोटोशूट को यादगार बना सकता है.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
अगर आप शिव भक्त हैं तो आप अपने बेटा या बेटी को भोले नाथ के भक्त की तरह मस्तक पर तिलक, रुद्राक्ष माला और डमरू के साथ फोटोशूट करा सकते हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
अगर आपको 'हैरी पॉटर' फिल्म बहुत पसंद है तो आप अपने बच्चे को हैरी पॉटर बनाकर प्यारी-प्यारी फोटो क्लिक करा सकते हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
आप अपने बच्चे को बचपन में ही हॉट एयर बैलून की सैर करा सकते हैं. रियल लाइफ में नहीं लेकिन आप उसका हॉट एयर बैलून थीम में फोटोशूट कराकर उसे अनोखा एक्सपीरियंस से सकते हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
बॉलीवुड के फैन हैं तो आप अपने बच्चों का जस्ट बॉर्न फोटोशूट रेट्रो थीम में करा सकते हैं. इस थीम में उसे पुराने जमाने के स्टार्स की तरह तैयार किया जाएगा.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen