11 Sep 2025
Photo: AI generated
जीरा और चिया सीड्स दोनों ही सेहत और खूबसूरती के लिए काफी फायदेमंद हैं. भारतीय घरों में जीरा का इस्तेमाल सदियों से मसाला और औषधि के रूप में होता आया है.
Photo: AI generated
तो वहीं, चिया सीड्स फिटनेस फ्रीक लोगों के बीच काफी फेमस है. आजकल लोगों इन्हें हेल्दी स्किन और बालों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं.
Photo: AI generated
ऐसे में अक्सर मन में यह सवाल आता है कि खूबसूरत त्वचा और सुंदर बालों के लिए इनमें से कौन ज्यादा बेहतर है.
Photo: AI generated
जीरा पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपकी स्किन को फ्रेश और बालों को चमकदार बनाने में मदद करते हैं. इसमें विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो स्किन को ग्लो और बालों को मजबूत बनाते हैं.
Photo: AI generated
जीरा पानी बॉडी से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है, जिससे स्किन हेल्दी और बाल घने और मजबूत रहते हैं. इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और सेलेनियम जैसे मिनरल्स भी होते हैं जो स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं.
Photo: AI generated
चिया सीड्स का पानी ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है जो स्किन की सूजन को कम करता है और UV रेडिएशन और एक्ने से बचाता है. इसमें विटामिन A, C, पोटैशियम और आयरन होते हैं जो स्किन की चमक बढ़ाते हैं.
Photo: AI generated
1 गिलास पानी में 1 बड़ा चम्मच जीरा डालें और इसे रातभर भिगोकर रखें और फिर पानी छान लें. सुबह इस पानी को उबालें और 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर रखें. फिर उसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच शहद डालें.
Photo: AI generated
1 कप पानी में 2 बड़े चम्मच चिया सीड्स डाल कर रात भर छोड़ दें. सुबह इसे अच्छे से मिलाकर पी लें.
Photo: AI generated
दोनों ही ड्रिंक स्किन के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन चिया सीड्स स्किन के लिए ज्यादा अच्छा है. इसकी हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज, ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज और हेल्दी रखते हैं. वहीं, जीरा पानी गट हेल्थ और डाइजेशन लिए बेहतर है.
Photo: AI generated