23 Dec 2025
Credit: instagram/chetnasharma
देश में एक से बढ़कर एक कथावाचक हैं जो लोगों के बीच अपनी कथाओं के कारण काफी फेमस हैं.
Credit: Instagram/jayakishori
ऐसी ही एक कथावाचक का नाम है, जया किशोरी.
Credit: Instagram/jayakishori
जया किशोरी फेमस मोटिवेशनल स्पीकर हैं और कथावाचिका भी हैं. उनकी कथाओं में हजारों लोग पहुंचते हैं.
Credit: Instagram/jayakishori
अक्सर लोग जया किशोरी, उनकी लाइफ और उनकी फैमिली के बारे में जानना चाहते हैं.
Credit: Instagram/jayakishori
काफी कम लोगों को पता होगा कि जया किशोरी की एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है.
Credit: instagram/.chetnasharma
चेतना शर्मा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वे म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं.
Credit: instagram/.chetnasharma
सिंगिंग के साथ-साथ चेतना काफी अच्छा गिटार भी बजाती हैं.
Credit: instagram/.chetnasharma
चेतना की इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं फोटोज से साफ पता चलता है कि उन्हें घूमने का भी काफी शौक है.
Credit: instagram/.chetnasharma
उनकी इंस्टाग्राम पर कई सारी अच्छी-अच्छी फोटोज शेयर की गई हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक है.
Credit: instagram/.chetnasharma