14 OCT 2025
Photo: Instagram/@iamjayakishori
कथावाचक जया किशोरी की खूबसूरती के भी खूब चर्चे होते हैं. उनके चेहरे पर एक अलग ही नूर दिखाई देता है और उन्होंने खुद अपनी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट रिवील किया है.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने बताया कि उनकी ब्यूटी का राज कोई महंगे प्रोडक्ट्स नहीं हैं बल्कि वो खुद घर पर एक नेचुरल स्प्रे बनाती हैं जिसे रोज चेहरे पर लगाती हैं.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी के चेहरे पर कोई दाग-धब्बा नहीं दिखाई देता है और उनका फेस हमेशा ग्लो करता है. अपनी ग्लोइंग और टाइट स्किन के लिए वो देसी स्प्रे चेहरे पर लगाती हैं.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों और टाइम की जरूरत नहीं पड़ती है. बस आपको चावल की जरूरत है.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी साफ चावल को पानी में उबालती हैं और पानी को जलने देने से पहले ही उसे गैस से नीचे उतार लेती हैं. ठंडा करके इस पानी को एक बोतल में भरकर रख लेती हैं.
Photo: AI-generated
चावल का पानी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसे कोरियन लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. मगर अब भारत में ही इस राइस वॉटर का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.
Photo: AI-generated
राइस वॉटर स्किन के लिए एक नेचुरल टोनर और ग्लो बूस्टर माना जाता है. इसमें ऐमिनो एसिड्स और विटामिन B, E होते हैं जो स्किन को अंदर से पोषण देकर चमक बढ़ाते हैं.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
चावल में मौजूद फेरुलिक एसिड और एलैंटॉइन स्किन टोन को समान बनाते हैं और डार्क स्पॉट्स को धीरे-धीरे हल्का करते हैं.ये नेचुरल एस्ट्रिंजेंट है, इससे एक्सेस ऑयल भी कंट्रोल होता है.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से स्किन की प्रोटेक्शन करते हैं, जिससे झुर्रियां देर से आती हैं. लेकिन अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट करें.
Photo: Instagram/@iamjayakishori