शादी में 'बलाएं' लेती दिखीं जया किशोरी... वायरल हुआ क्यूट सा अंदाज, देखें वीडियो

11 Dec 2025

Credit: instagram/maanyaaroraofficial

5 दिसंबर को कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा के यमुनानगर निवासी शिप्रा शर्मा की शादी जयपुर में हुई. 

Credit: Instagram/brijmahima

दोनों के वैदिक विवाह में बहुत से धार्मिक संत और कथावाचक भी आए. जया किशोरी भी उनके मेहमानों में थीं.

Credit: Instagram/brijmahima

जया किशोरी एक मोटिवेशनल वक्ता और कथावाचक हैं, जो अपने वीडियो के कारण काफी प्रसिद्ध हैं. जया किशोरी की मेहंदी सेरेमनी की एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Credit: instagram/maanyaaroraofficial

मेहंदी सेरेमनी में सिंगर मान्या अरोड़ा बहनों के ऊपर गाना  गा रही हैं और पीछे जया किशोरी हाथों में मेहंदी लगाए खड़ी हैं.

Credit: instagram/maanyaaroraofficial

मान्या ये गाना इंद्रेश जी की तीनों बहनों के लिए गा रही थीं और इतने में जया किशोरी आती हैं और तीनों बहनें जो साथ खड़ी रहती हैं, उनकी बलाएं लेती हुई दिख रही हैं.

Credit: instagram/maanyaaroraofficial

इसके बाद तीनों बहनें साथ में डांस करते हुए और गाने गाते हुए दिख रही हैं.

Credit: instagram/maanyaaroraofficial

जया किशोरी की बात करें तो उन्होंने रानी पिंक या फ्यूशिया पिंक कलर का एक चमकीला सूट पहना था.

Credit: instagram/priyankamehndiart

सूट का फैब्रिक, जिसकी फ्लोई बनावट आउटफिट को रिच बना रही थी, सॉफ्ट सिल्क-जॉर्जेट जैसा दिखाई रहा था.

Credit: Instagram/brijmahima

सिल्वर थ्रेडवर्क की डायग्नल लाइनें उनकी कुर्ती को मॉडर्न और हल्की दिख रही थीं.  इस पैटर्न वाले दुपट्टे ने पूरी छवि को समेट दिया था और दुपट्टे की हल्की शिमरी लाइन्स ने इसे सरल लेकिन फेस्टिव बनाया.

Credit: instagram/maanyaaroraofficial