दो घंटे की बातें नहीं, कैसे जताएं अपना प्यार?  जया किशोरी ने बताया तरीका

6 Oct 2025

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी को अक्सर कथावाचक के रूप में जानते हैं लेकिन वे मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी अक्सर सोशल मीडिया पर यंगस्टर्स के लिए टिप्स शेयर करती रहती हैं.

Credit: Instagram/Jayakishori

हाल ही में जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह प्यार का मतलब बता रही हैं.

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी ने कहा, 'हां, ये प्यार है. प्यार में लोग समय निकाल लेते हैं. अगर प्यार होगा तो इंसान कर लेगा और नहीं होगा उसको एक मिनट की कॉल भी भारी लगेगी कि अरे क्या कर लेंगे 1 मिनट में.'

Credit: Instagram/Jayakishori

'कई बार आप मीम्स देखते हैं ना अरे एक मिनट में क्या हो जाएगा? अरे एक मिनट में बहुत कुछ हो जाएगा, आपको नहीं पता.'

Credit: FreePic

'किसी को टाइम नहीं लगता एक मिनट फोन उठा कर बोलने में कि आई मिस यू. मुझे लगता है कि 2 घंटे बात करने से ज्यादा उसको अच्छा लगता है.'

Credit: Instagram/Jayakishori

'सामने वाले को लगेगा कि मुझे पता है कि इंसान कितना बिजी है लेकिन उसके बीच भी अगर ये मेरे बारे में सोच रहा है तो यह काफी अच्छी चीज है.'

Credit: Instagram/Jayakishori

'ये छोटे छोटे जेस्चर्स बहुत मायने रखते हैं और ये मेरी नजर में अगर आप उस इंसान के लिए कुछ मायने रखते हो वो नेचुरली करता है.'

Credit: Instagram/Jayakishori