जया किशोरी ने बताया रिलेशन को कैसे करें मजबूत, कपल्स जरूर मानें सलाह

26 Sep 2025

Photo:instagram /@iamjayakishori

एक रिलेशनशिप की शुरुआत में सबको लगता है कि हमारे पार्टनर में सब कुछ सही है. उनके अपने रिश्ते में हर चीज परफेक्ट लगती है.

Photo: AI-generated

मगर क्या सच में किसी रिश्ते में कोई शख्स परफेक्ट होता है, इसे लेकर कथावाचक जया किशोरी का क्या मानना है, आइए जानते हैं.

Photo: AI-generated

मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का कहना है कि 'परफेक्ट इंसान' वाला कॉन्सेप्ट उनको थोड़ा अजीब लगता है.

Photo:instagram /@iamjayakishori

उनका मानना है कि कोई भी शख्स हमेशा के लिए आपके लिए 'परफेक्ट' नहीं हो सकता. कुछ समय के लिए आपको अपना पार्टनर परफेक्ट लग सकता है.

Photo: AI-generated

लेकिन यह एहसास बदल जाता है और हम अक्सर देखते हैं कि शुरुआती प्यार के बावजूद रिलेशनशिप टूट जाते हैं और वही इंसान हमें गलत लगने लगता है.

Photo: AI-generated

जया ने कहा कि रिलेशनशिप में इंसान परफेक्ट नहीं होते हैं,बल्कि आपके एफर्ट्स परफेक्ट होते हैं.

Photo:instagram /@iamjayakishori

जब तक आप दोनों रिश्ते को बचाने के लिए एफर्ट्स करते रहते हैं, लेकिन जैसे ही कोई एक ये कोशिश करना खत्म कर देता है, वैसे ही रिश्ता टूट जाता है.

Photo: AI-generated

जैसे ही एफर्ट्स कम होते हैं, वही 'परफेक्ट' लगने वाला इंसान परफेक्ट नहीं रहता है,रिलेशनशिप किसी इंसान पर नहीं बल्कि कोशिशों पर टिकी होती है.

Photo: AI-generated

इसलिए किसी को परफेक्ट मानने के बजाय अपने रिश्ते में लगातार प्रयास करना ही सच्ची सफलता है.

Photo: AI-generated