जया किशोरी सुबह उठकर सबसे पहले क्या खाती हैं? खुद बताई 'मैजिकल' चीज

30 Jan 2025

Credit: Instagram/Pixabay

चाहे शादी की बात हो, रिलेशनशिप की बात हो, स्किन रूटीन हो या फिर डाइट की बात जया हर बात पर डिस्कस करती हैं.

Credit: Instagram/jayakishori

जया किशोरी जब एक्टर विशाल मल्होत्रा के पॉडकास्ट में पहुंचीं तो उन्होंने बताया था कि वह सुबह उठकर सबसे पहले क्या खाती हैं.

Credit: Instagram/jayakishori

जया ने बताया था कि 'सुबह उठकर नट्स और 1 चम्मच घी जरूर खाती हूं. वैसे तो मुझे घी पसंद नहीं है इसलिए सिर्फ सुबह ही 1 चम्मच खा लेती हूं.'

Credit: Instagram/jayakishori

साइंस के मुताबिक, सुबह-सुबह घी खाने के फायदे होते हैं जो स्किन, हेयर, मेटाबॉलिज्म, हड्डी हेल्थ के लिए काफी अच्छे होते हैं.

Credit: Instagram/Pixabay

घी में विटामिन ए, डी, ई और के और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन को नरिशमेंट देकर ग्लो बढ़ाने और एजिंग के असर को थोड़ा कम करने में मदद कर सकते हैं.

Credit: Instagram/Pixabay

घी में फैटी एसिड और विटामिन के भी अच्छी मात्रा में होता है जो कैल्शियम के अवशोषण को रोकता है.

Credit: Instagram/Pixabay

घी में मौजूद मीडियम-चेन फैटी एसिड जल्दी डाइजेस्ट होते हैं और तुरंत एनर्जी देते हैं.

Credit: Instagram/Pixabay

घी आंतों को लुब्रिकेट करता है जिससे आंतों की हेल्थ अच्छी रहती है.

Credit: Instagram/Pixabay

आयुर्वेदिक दृष्टि से खाली पेट 1–2 छोटी चम्मच घी खाने को सुबह गुनगुने पानी के साथ लिया जा सकता है.

Credit: Instagram/Pixabay

Read Next