7 OCT 2025
Credit: Instagram/jayakishori
जया किशोरी जानी-मानी कथावाचिका, भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उन्हें 'किशोरी जी' भी कहा जाता है.
Credit: Instagram/jayakishori
कोलकाता में जन्मी जया किशोरी ने छोटी उम्र से ही श्रीमद्भागवत कथा और भक्ति भजनों के माध्यम से आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत की थी.
Credit: Instagram/jayakishori
जया किशोरी की आवाज और बात करने की शैली में सरलता, मिठास और भक्ति भाव झलकता है, जो हर उम्र के लोगों को प्रभावित करता है.
Credit: Instagram/jayakishori
जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे किसके लिए जान दे सकती हैं.
Credit: Instagram/jayakishori
जया किशोरी वीडियो में कह रही हैं, 'मेरा डिटैचमेंट गेम बहुत स्ट्रांग है.'
Credit: Instagram/jayakishori
डिटैचमेंट का मतलब है किसी चीज, व्यक्ति या परिणाम से भावनात्मक रूप से इस तरह दूर होना कि आपका संतुलन न बिगड़े.
Credit: Instagram/jayakishori
जया किशोरी ने आगे कहा, 'जैसे जब मैं किसी को प्यार करती हूं, तो मैं जान दे सकती हूं.'
Credit: Instagram/jayakishori
'लेकिन अगर कुछ भी इधर-उधर हुआ तो मैं आपको जानने से भी इनकार कर सकती हूं.'
Credit: Instagram/jayakishori
देखें वीडियो...
Credit: Instagram/jayakishori