जया किशोरी किसी को क्यों नहीं छूने देतीं अपने पैर? खुद बताया कारण

27 Jan 2025

Credit: Instagram/Jayakishori

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के फोटो वीडियो आज आप सभी सोशल मीडिया पर जरूर देखते होंगे. हर उम्र के लोग उनकी कथा सुनना और देखना पसंद करते हैं.

कौन हैं जया किशोरी?

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपनी लाइफस्टाइल तक हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक नियम के बारे में भी बताया था.

खुलकर करती हैं बात

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी ने एक वीडियो इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी किसी को अपने पैर नहीं छूने देतीं. 

Credit: Instagram/Jayakishori

जया ने कहा, 'मुझे यह चीज पसंद नहीं है कि आप मेरे पैर छुएं. मुझे ऐसा लगता है क्योंकि हम भगवान की बात कर रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं कि हम भगवान हैं.'

'मैं भगवान नहीं, इंसान हूं'

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी का मानना है, 'पैर छूने के पीछे के तर्क पर जया किशोरी कहती हैं कि जब आप किसी को भगवान का दर्जा दे देते हैं, तो यह उस व्यक्ति के लिए गलत हो सकता है. वह खुद को इंसान के रूप में ही देखना पसंद करती हैं.

पैर छूने से क्यों है परहेज?

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी के मुताबिक, 'जब हजारों लोग आपको भगवान मान लेते हैं तो सामान्य मानवीय स्वभाव के कारण कभी न कभी आपके मन में यह आ सकता है कि 'शायद मुझमें कुछ खास है'. यही अहंकार पतन का कारण बनता है.'

इंसान का दिमाग भटक सकता है

Credit: Instagram/Jayakishori

'किसी को इतना बढ़ावा मत दीजिए कि वह खुद को भगवान समझने लगे. अगर इंसान के दिमाग में यह घुस गया कि उसमें ईश्वरीय शक्ति है तो वह निश्चित रूप से कुछ गलत कदम उठाएगा.'

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा, 'जब-जब इंसानों को भगवान बनाया गया, तब-तब चीजें गलत हुई हैं. इंसान को इंसान रहने देने में ही सबकी भलाई है.'

इतिहास से दी सीख

Credit: Instagram/Jayakishori

'जब आप किसी को इंसान समझते हैं, तभी आप उनसे सवाल कर पाते हैं या उन्हें क्रिटिसाइज कर पाते हैं. भगवान बना देने पर आप उनकी गलत बातों को भी सच मानने लगते हैं.'

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी के अनुसार, 'श्रद्धा रखना ठीक है, लेकिन अंधश्रद्धा गलत है.' भगवान केवल एक ही है और बाकी सब सिर्फ उनके संदेश को पहुंचाने वाले माध्यम या 'इंस्ट्रूमेंट' हैं.

Credit: Instagram/Jayakishori

Read Next