पुराना सूट पहन मेहंदी में पहुंची जया किशोरी, बस दुपट्टा-ईयररिंग्स बदलकर कर लिया नया लुक

10 Dec 2025

Credit: Instagram/brijmahima & Jayakishori

इंद्रेश महाराज की शादी 5 दिसंबर को जयपुर में शिप्रा शर्मा के साथ हुई जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है.

Credit: Instagram/brijmahima

दोनों की शादी में एक से एक सेलेब्स और साधु-संत पहुंचे जिन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया.

Credit: Instagram/brijmahima

शादी में मेहंदी फंक्शन में कथावाचक जया किशोरी भी पहुंची थीं जिनकी फोटोज सामने आई हैं. कथावाचक जया किशोरी गुलाबी सूट में नजर आ रही हैं और उन्होंने हाथ में मेहंदी भी लगाई है.

Credit: Instagram/brijmahima

हालांकि जया किशोरी का लुक कापी सादगी वाला लग रहा था लेकिन उन्होंने यही सूट कुछ दिन पहले अपने दोस्त की शादी में पहना था.

Credit: Instagram/brijmahima

21 नबंवर को जया ने इसी सूट में अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं. इंद्रेश महाराज की मेहंदी के लिए उन्होंने सिर्फ दूसरा दुपट्टा और ईयररिंग्स पहने थे जिससे उनका लुक बदल गया था.

Credit: Instagram/brijmahima

जया किशोरी का सूट रानी पिंक या फ्यूशिया पिंक कलर का था जो काफी हाईलाइट हो रहा था. देखने में सूट का फैब्रिक सॉफ्ट सिल्क-जॉर्जेट जैसा दिखाई दे रहा था.

Credit: Instagram/brijmahima

कुर्ती पर सिल्वर थ्रेडवर्क की डायग्नल लाइनें हैं जो इसे एक मॉडर्न और स्लिमिंग अपील देती हैं. इसी पैटर्न वाले दुपट्टे ने पूरे लुक को उभारा था.

Credit: Instagram/brijmahima

साथ में उन्होंने मल्टी लेयर वाली लंबे ईयरिंग्स पहने थे. हमेशा की तरह काफी सिंपल और मिनमल मेकअप किया था.

Credit: Instagram/brijmahima

जया मेंहदी भी लगवाई थी. उनकी हथेली के बिल्कुल बीच में एक सुंदर गोल फ्लोरल मोटिफ बना था जो मंडला-स्टाइल का था. बीच में छोटा गोल सेंटर और उसके चारो बूटियां बनी थीं.

Credit: Instagram/brijmahima