जया किशोरी से मिलने का लगेगा टिकट, देनें होंगे इतने हजार रुपये

30 jan 2026

Credit: Instagram/jayakishori

देश में एक से बढ़कर एक कथावाचक हैं जो अलग-अलग ग्रंथों और कथाओं का वाचन करते हैं.  

Credit: Instagram/jayakishori

ऐसी ही एक कथावाचक हैं, जया किशोरी. वह मुख्य रूप से श्रीमद्भागवत कथा और 'नानी बाई का मायरा' करती हैं.

Credit: Instagram/jayakishori

जया किशोरी के फोटो-वीडियो अक्सर लोग सोशल मीडिया पर देखते होंगे. ऐसे में कई लोग उनसे मिलने की इच्छा लेकर उनकी कथाओं में भी जाते हैं.

Credit: Instagram/jayakishori

लेकिन अब जया किशोरी एक कॉन्सर्ट कर रही हैं जिसमें उनसे पर्सनली मिलने और बात करने के लिए अब लोगों को टिकट लेना होगा.

Credit: Instagram/jayakishori

जया किशोरी से मिलने के लिए जो टिकट बुक होगा उसके मुताबिक ये BR Zone + Meet n Greet टिकट होगा.

Credit: Instagram/jayakishori

इस टिकट में आपको जया किशोरी से मिलने का मौका मिलेगा और वेन्यू के एक स्पेशल हिस्से भक्ति रस जोन में बैठने का मौका मिलेगा.

Credit: Instagram/jayakishori

अब लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर इस जया किशोरी के Meet n Greet टिकट के लिए कितना भुगतान करना होगा.

Credit: Instagram/jayakishori

टिकट बुकिंग एप पर टिकट की कीमत ₹16,499 बताई जा रही है और जब हमने इसे बुक करने की कोशिश की तो सभी शुल्क मिलाकर कुल टिकिट 17,956 रुपये का होगा. 

Credit: Instagram/jayakishori

Read Next