22 Jan 2026
Credit: Instagram/jayakishori
सुजानगढ़ की रहने वाली और जया शर्मा ने 7 साल की उम्र से ही भजन-कीर्तन करना शुरू कर दिया था.
Credit: Instagram/jayakishori
आज जया शर्मा की जगह लोग उन्हें जया किशोरी नाम से जानने लगे हैं और वे अब देश की फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.
Credit: Instagram/jayakishori
अक्सर लोग जया के बारे में जानना चाहते हैं और वो भी खुलकर लोगों से अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करती हैं.
Credit: Instagram/jayakishori
जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसका कैप्शन है, 'वो मेरे साथ खड़ा है.'
Credit: Instagram/jayakishori
दरअसल, जया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने भगवान के साथ होने का उदाहरण दिया है.
Credit: Instagram/jayakishori
जया ने वीडियो में बताया, 'एक छोटे से शहर का कोई बड़ा व्यक्ति आपसे कह दे कि मैं तुम्हारे साथ हूं तो आपको पॉवरफुल महसूस होता है.'
Credit: Instagram/jayakishori
'विचार करिए, अगर आपके अंदर ये भावना आ गई कि जिसने दुनिया बनाई है वो मेरे साथ खड़ा है, तब कितनी पॉवर महसूस होती है.'
Credit: Instagram/jayakishori
'कोई क्या कर लेगा. ईश्वर से बड़ा कौन है? वो हमारे साथ खड़ा है. उसका काम हमारी रक्षा करना है. वो हमसे प्रेम करते हैं.'
Credit: Instagram/jayakishori
देखें वीडियो...
Credit: Instagram/jayakishori