जया किशोरी ने खुद बताई अपनी डाइट, दाल-चावल के साथ रोज खाती हैं ये चीजें

28 jan 2024

Credit: Instagram/Jayakishori

कथावाचक जया किशोरी के बारे में लोग अक्सर जानना चाहते हैं कि उनकी डाइट कैसी होती है और वो दिन भर क्या खाती हैं.

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी जब एक्टर विशाल मल्होत्रा के पॉडकास्ट में पहुंचीं तो उन्होंने अपना डाइट प्लान शेयर किया.

Credit: Instagram/Jayakishori

जया ने बताया, 'मेरा कोई पर्टिकुलर या फिक्स डाइट प्लान नहीं है क्योंकि मुझे अक्सर ट्रेवलिंग करनी होती है और हर जगह वो मील उपलब्ध होना मुश्किल हो सकता है.'

Credit: Instagram/Jayakishori

'मैं प्रॉपर डाइट इग्नोर करती हूं लेकिन मैं हमेशा घर पर बना हुआ खाना ही पसंद करती हूं.'

Credit: Instagram/Jayakishori

'मुझे घर का बना हुआ दाल-चावल खाना काफी पसंद है.'

Credit: Instagram/Pixabay

'पनीर, छोले, राजमा काफी पसंद है जिससे प्रोटीन मिल जाता है.'

Credit: Instagram/Pixabay

'इसके अलावा सलाद और 1 बाउल दही भी खाने में होता है.'

Credit: Instagram/Pixabay

'सुबह उठकर नट्स और 1 चम्मच घी जरूर खाती हूं. वैसे तो मुझे घी पसंद नहीं है इसलिए सिर्फ सुबह ही 1 चम्मच खा लेती हूं.'

Credit: Instagram/Pixabay

'मेरा खाना तेल में बनता है और वो भी काफी कम.'

Credit: Instagram/Pixabay

Read Next