जया किशोरी ने मेहंदी में लिखवाया ये खास नाम, कथावाचक की शाही शादी में पहुंची थीं

12 dec 2025

Credit: Instagram/Brijmahima

5 दिसंबर को जयपुर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा की यमुनानगर की रहने वाली शिप्रा शर्मा की शादी हुई. 

Credit: Instagram/Brijmahima

बहुत से धार्मिक संत और कथावाचक भी दोनों के वैदिक विवाह में आए और जया किशोरी भी शादी अटेंड करने पहुंचीं.

Credit: Instagram/Brijmahima

जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं. उनकी शादी के फंक्शन की फोटो-वीडियो काफी शेयर की जा रही हैं.

Credit: Instagram/maanyaaroraofficial

कथावाचक इंद्रेश के मेहंदी के फंक्शन में जया जब पहुंचीं तो उन्होंने हाथ में काफी  खूबसूरत मेहंदी भी लगवाई.

Credit: Instagram/priyankamehndiart

फोटो में दिख रहा है कि मेहंदी आर्टिस्ट जया की हथेली के बिल्कुल बीच में एक सुंदर गोल फ्लोरल मोटिफ बना रही है. यह मोटिफ मंडला-स्टाइल का है. बीच में छोटा गोल सेंटर और उसके चारों ओर पंखुड़ियों जैसी नाजुक डिटेलिंग. 

Credit: Instagram/suhani_lata_sain_mehendhi

मेहंदी को ध्यान से देखने पर उसमें एक नाम लिखा हुआ है. वो नाम है 'वैदिक'. दरअसल, इंद्रेश जी की शादी 'वैदिक-विवाह' था, इसलिए जया किशोरी ने एक हाथ पर वैदिक और दूसरे पर विवाह लिखवाया था.

Credit: Instagram/Brijmahima

जया किशोरी की बात करें तो उन्होंने रानी पिंक या फ्यूशिया पिंक कलर का एक चमकीला सूट पहना था.

Credit: Instagram/maanyaaroraofficial

सूट का फैब्रिक, जिसकी फ्लोई बनावट आउटफिट को रिच बना रही थी, सॉफ्ट सिल्क-जॉर्जेट जैसा दिखाई रहा था.

Credit: Instagram/maanyaaroraofficial

सिल्वर थ्रेडवर्क की डायग्नल लाइनें उनकी कुर्ती को मॉडर्न और हल्की दिख रही थीं.  इस पैटर्न वाले दुपट्टे ने पूरी छवि को समेट दिया था और दुपट्टे की हल्की शिमरी लाइन्स ने इसे सरल लेकिन फेस्टिव बनाया.

Credit: Instagram/suhani_lata_sain_mehendhi