इंद्रेश उपाध्याय की शादी में पहुंचीं जया किशोरी, नई दुल्हन शिप्रा के लिए गाया खास भजन, Video

9 Dec 2025

Credit: Instagram/priyankamehndiart

जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं जो अपने वीडियोज के कारण काफी फेमस हैं. हाल ही में जया किशोरी की एक फोटो सामने आई है जिसमें कुछ लड़कियां उन्हें मेहंदी लगा रही हैं और वे काफी खुश दिख रही हैं.

Credit: instagram/jayasharma

दरअसल, ये फोटो मेहंदी फंक्शन की तो है लेकिन जया किशोरी के मेहंदी फंक्शन की नहीं. ये फोटो कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की मेहंदी सेरेमनी की है जिसमें जया किशोरी ने भी मेहंदी लगवाई थी.

Credit: instagram/jayasharma

जया किशोरी ने रानी पिंक या फ्यूशिया पिंक कलर का सूट पहना था जो काफी हाईलाइट हो रहा था. देखने में सूट का फैब्रिक सॉफ्ट सिल्क-जॉर्जेट जैसा दिखाई दे रहा था जिसकी फ्लोई बनावट आउटफिट को रिच बनाती है.

Credit: Instagram/priyankamehndiart

कुर्ती पर सिल्वर थ्रेडवर्क की डायग्नल लाइनें हैं जो इसे एक मॉडर्न और स्लिमिंग अपील देती हैं. इसी पैटर्न वाले दुपट्टे ने पूरे लुक को उभारा था. दुपट्टे की हल्की शिमरी लाइन्स इसे फेस्टिव लेकिन सटल स्पर्श दे रही थीं

Credit: Instagram/priyankamehndiart

हमेशा की तरह जया किशोरी के स्टेटमेंट ईयररिंग्स, नैचुरल मेकअप और खुले बाल उनकी सादगी और खूबसूरती का बैलेंस बनाए हुए थे.

Credit: Instagram/suhani_lata_sain_mehendhi

जया किशोरी वीडियो में कह रही हैं, मैं आपसे तो कई बार मिल चुकी हूं तो आज में इनडायरेक्टली शिप्रा जी के लिए एक भजन गा रही हूं.

Credit: Instagram/priyankamehndiart

जया किशोरी ने इसके बाद मीठे रस से भरियो रे...भजन गाया जिसे सभी ने हमेशा की तरह काफी पसंद किया.

Credit: Instagram/priyankamehndiart

जया किशोरी ने मेहंदी भी लगवाई थी. फोटो में दिख रहा है कि मेहंदी आर्टिस्ट जया की हथेली के बिल्कुल बीच में एक सुंदर गोल फ्लोरल मोटिफ बना रही है. यह मोटिफ मंडला-स्टाइल का है.

Credit: Instagram/suhani_lata_sain_mehendhi