क्या आप बाल झड़ने या डैंड्रफ से परेशान हैं? तो अपनाएं जावेद हबीब का यह देसी नुस्खा

14 Sep 2025

Photo: Jawed Habib/Instagram & AI 

क्या आप जानते हैं कि कॉफी सिर्फ आपकी सुबह की नींद तोड़ने के लिए नहीं है, बल्कि आपके बालों के लिए भी फायदेमंद हो सकती है.

Photo: AI generated

मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब जो अक्सर सोशल मीडिया पर बालों को लेकर टिप्स देते रहते हैं, ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बताया है कि कैसे कॉफी बालों को हेल्दी रखने में मदद करती है.

Photo: Jawed Habib/Instagram

जावेद कहते हैं कि अगर आप बाल झड़ने या  डैंड्रफ से परेशान हैं तो कॉफी आपकी काफी मदद कर सकती है. इसके लिए आपको कॉफी को शैम्पू में मिलाकर हफ्ते में एक बार लगाना होगा. इससे डैंड्रफ और हेयर फॉल दोनों ही कंट्रोल होगा.

Photo: Freepik

अब सवाल यह है कि क्या कॉफी सच में बालों के लिए फायदेमंद है?

Photo: AI generated

2019 में Healthline.com में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कॉफी में मौजूद कैफीन बालों की ग्रोथ और टेक्सचर पर पॉजिटिव असर डाल सकती है.

Photo: AI generated

2007 में Onlinelibrary.wiley.com पर छपी एक स्टडी में पाया गया कि कैफीन, बालों की जड़ों में DHT हार्मोन के असर को ब्लॉक करता है. DHT वही हार्मोन है जिसकी वजह से अक्सर बाल झड़ते हैं.

Photo: AI generated

रिसर्च में यह भी पाया गया कि कैफीन बालों को जड़ों से मजबूत करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है.

Photo: AI generated

तो अगर आप भी अपने टूटते-झड़ते बालों या डैंड्रफ से परेशान हैं तो हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के बताए इस देसी नुस्खे को आजमा सकते हैं.

Photo: AI generated

कॉफी को बालों पर लगाने से पहले यह ध्यान रखें कि हर किसी की स्कैल्प और बालों की जरूरत अलग होती है. इसलिए, इसे बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना या एस्पर्ट की सलाह लेना जरूरी है.

Photo: AI generated