30 की उम्र में ही नहीं झड़ेंगे आपके बाल! अगर अपना लिया जावेद हबीब का ये देसी नुस्खा

12 Dec 2025

Photo: Jawed Habib/Instagram &   AI generated

बदलते मौसम, पसीना और गलत हेयरकेयर की वजह से लोगों को अक्सर डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या होती है. खासकर नॉर्थ इंडिया में यह दिक्कत ज्यादा देखने को मिलती है.

Photo: AI generated

इसी पर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में खास टिप्स शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि डैंड्रफ बालों के लिए जहर की तरह है और अगर सही तरीके से हेयर केयर किया जाए तो बाल लंबे समय तक मजबूत और हेल्दी रह सकते हैं.

Photo: Jawed Habib/Instagram

जावेद कहते हैं कि नॉर्थ इंडिया में लोगों को पसीना ज्यादा आता है जिसके कारण कई लोगों को डैंड्रफ हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डैंड्रफ आपके बालों के लिए जहर के समान है.

Photo: AI generated

'कई लोग यह सोचकर बाल को रोज नहीं धोते कि इससे बाल लंबे होंगे, लेकिन हकीकत में ऐसा करने से खुजली और बाल टूटने की समस्या बढ़ जाती है.'

Photo: AI generated

इससे बचने के लिए जावेद रोजाना बालों को धोने को कहते हैं. वो कहते हैं कि बाल धोने से पहले बालों को हल्का गीला करें फिर उस पर सरसों का तेल लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर उसे शैंपू या रीठा से धो लें.

Photo: AI generated

'नॉर्थ इंडिया में सरसों इतनी ज्यादा मिलती है तो जरूर भगवान ने किसी कारण से दी होगी. लेकिन, यह ध्यान रखना है कि तेल लगाना तो है पर मसाज ज्यादा नहीं करना है.'

Photo: AI generated

उनका कहना है कि रोजाना बाल धोने से बाल झड़ने की समस्या कम होगी और 50 साल की उम्र से पहले आपके बाल नहीं झड़ेंगे.

Photo: AI generated

सरसों का तेल विटामिन, मिनरल्स और फैटी एसिड से भरपूर होता है जो बालों को पोषण देते हैं और मुलायम बनाए रखने में मदद करते हैं.

Photo: AI generated

तो अगर आपको भी डैंड्रफ या बाल झड़ने की समस्या है तो आप जावेद हबीब का यह ट्रीक अपना सकते हैं. इससे न सिर्फ डैंड्रफ और बाल झड़ने की परेशानी से बच सकते हैं बल्कि लंबे समय तक घने, मजबूत और हेल्दी बाल पा सकते हैं.

Photo: AI generated