By: Pragya Kashyap
जाह्नवी कपूर ने इस तरह बनाई है परफेक्ट बॉडी, जिम ट्रेनर ने खोला राज
जाह्नवी
कपूर बॉलीवुड की सबसे फिट ऐक्ट्रेस में शामिल हैं.
PC:Instagram
वो फिटनेस के प्रति काफी जुनूनी हैं और अक्सर फैन्स के लिए अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करती हैं.
PC:Instagram
उनकी तस्वीरों और वीडियो का फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार रहता है.
PC:Instagram
जाह्नवी हालांकि काफी फूडी हैं. वो पिज्जा, नूडल्स और मिठाइयां सब कुछ इंज्वॉय करती हैं.
PC:Instagram
लेकिन खाने को इंज्वॉय करने के बाद वो इंटेस वर्कआउट कर अपनी एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न कर लेती हैं.
PC:Instagram
उनकी ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें जाह्नवी जिम में जमकर पसीना बहाती दिख रही हैं.
PC:Instagram
इस वीडियो में वो नीले रंग के जिम वियर में पिलाटे करती नजर आ रही हैं.
PC:Instagram
वो फिट रहने के लिए खूब पिलाटे करती हैं. इसके अलावा योगा भी उनके फिटनेस रूटीन में शामिल है.
PC:Instagram
इसके कैप्शन में नम्रता ने लिखा, ''फिटनेस एक यात्रा है ना कि मंजिल.. जाह्नवी कपूर कड़ी मेहनत कर रही हैं.''
PC:Instagram
जाह्नवी
को जिम में इस तरह मेहनत करते देख उनके फैन्स ने भी उनकी तारीफ की.
PC:Instagram
ये भी देखें
बोरिंग गाजर के हलवे की छुट्टी, रणवीर बरार स्टाइल से बनाएं दानेदार और खिला-खिला जरदा
सर्दियों में भूल जाते हैं पानी पीना? ये 5 आसान ट्रिक्स रखेंगी आपको हाइड्रेटेड
हर मौसम में स्किन करेगी ग्लो! बस अपना लें शहनाज हुसैन का ये 5 स्टेप मॉर्निंग रूटीन
इस मकर संक्रांति घर पर बनाएं स्वादिष्ट तिल रोल, मुंह में रखते ही सब कहेंगे ‘वाह!’